• Mon. Dec 1st, 2025

    शुभ राशिफल आप का जानिए

    ॐ श्री गणेशाय नमः श्री संवत् 2079 श्री शाके 1944 यह वर्षे नल नाम संवतसर रवि दक्षिणायन शरद ऋतु आश्विन शुक्ल पक्ष शिव चतुर्दशी तिथि आश्विन मास दिन 22 गते शनिवार चंद्रमा प्रातः 11 बजकर 23 मिनट से मीन राशि में प्रवेश करेंगे आनन्दादि योग मध्ये कालदण्ड नाम योग राहुकाल प्रातः 9.00 से 10.30 तक इस दौरान समस्त शुभ कार्य वर्जित रहेंगे मेष राशि मिश्रित फल सूचक दिन है दोपहर के बाद परेशानियां बढ़ सकती हैं स्वास्थ्य नरम रहेगा अनावश्यक दौड़ भाग से बचें वृषभ राशि दिन अनुकूल है स्वास्थ्य उत्तम रहेगा कार्यक्षेत्र आजीविका में विशेष लाभ रहेगा आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा स्वजनों का सहयोग प्राप्त होगा मिथुन राशि दिन अच्छा है पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी मान सम्मान बढ़ेगा स्वजनों का सहयोग प्राप्त होगा संतान वर्ग से हर्ष एवं लाभ प्राप्त होगा कर्क राशि दिन मिश्रित फल सूचक है दोपहर से विशेष कार्य बनेंगे अटका हुआ धन प्राप्त होगा पारिवारिक जीवन में सुख शांति रहेगी मन प्रसन्न रहेगा सिंह राशि दिन मिश्रित फल सूचक है स्वास्थ्य नरम रहेगा शत्रु पक्ष हावी रहेगा अनावश्यक दौड़ भाग से बचे हैं आर्थिक लेनदेन में सतर्कता बरतें कन्या राशि दिन अच्छा है आज भूमि भवन वाहन संबंधी लाभ रहेगा आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी आए कि संसाधनों में वृद्धि होगी व्यवसाय एवं व्यापार में लाभ रहेगा तुला राशि दिन अच्छा है मान-सम्मान बढ़ेगा पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी कार्य क्षेत्र आजीविका का लाभ रहेगा मित्र वर्ग सहयोग करेगा वृश्चिक राशि जैन अच्छा है आज दोपहर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा शत्रु परास्त होंगे मन प्रसन्न रहेगा धनु राशि दिन मध्यम है अनावश्यक बहस ना करें लेन-देन में सतर्कता बरतें शत्रु पक्ष हावी रहेगा स्वास्थ्य नरम रहेगा आर्थिक स्थिति मध्यम रहेगी मकर राशि दिन अच्छा है पदोन्नति संभव है मान सम्मान बढ़ेगा चल अचल संपत्ति का लाभ हो सकता है स्वजनों का सहयोग रहेग कुंभ राशि देना अनुकूल है आर्थिक पक्ष मजबूत होगा कार्यक्षेत्र में पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी मान सम्मान बढ़ेगा स्वजनों का सहयोग रहेगा मीन राशि दिन अच्छा है स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी प्रतियोगिता त्मक परीक्षाओं में सफलता अर्जित करेंगे देश विदेश संबंधी सेवा योग बन रहे हैं आज सभी 12 राशि के लोग भगवान हनुमान जी एवं शनि महाराज की स्तुति करें पीपल वृक्ष पर चतुर्मुखी दीपक जलाने सवा मुट्ठी खिचड़ी चढ़ावे ओम् शं शनिश्चराय नमः इस मंत्र का जाप करें काला कपड़ा खिचड़ी असहाय अंग हीन व्यक्ति को दान करने से विशेष लाभ रहेगा हमारे यहां से आप वृहद कुंडली निर्माण लघु पत्रिका निर्माण जन्म पत्रिका मिलान लग्न निर्धारण भविष्यफल वार्षिक भविष्यफल एवं जीवन में आ रही अनेक प्रकार की समस्याओं का उचित समाधान व्हाट्सएप के माध्यम से ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं साथ ही हमारे यहां से पूजा-पाठ संकल्प अनुष्ठान ऑनलाइन संकल्प लेकर करा सकते हैं हमारे यहां से आपको नजर के विशेष ताबीज प्रदान किए जाते हैं जो आप को कुदृष्टि से बचाते हैं आपके जीवन में सुख शांति और समृद्धि प्रदान करते हैं वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डॉक्टर मदन मोहन पाठक मोबाइल नंबर एवं व्हाट्सएप नम्बर 94 1170 3908.

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *