• Tue. Dec 17th, 2024

    वेब फ़ास्ट न्यूज़

    पल- पल की खबर, पल भर में . . .

    अल्मोड़ा: मुंशी हरिप्रसाद टम्टा की 136 वीं जयंती आज, मूर्ति पर मल्यार्पण कर दी गयी श्रद्धांजलि

    अल्मोड़ा में ही नहीं गोंडा बस्ती आदि क्षेत्र में भी लोकप्रिय है-सांसद अजय टम्टा

    अल्मोड़ा। स्वर्गीय की हरिप्रसाद टम्टा की 136वीं जयंती चौघान पाटा में सम्मान पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर नगर के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में स्वर्गीय हरिप्रसाद टम्टा की मूर्ति पर मल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि दी गई।

    इस अवसर विभिन्न वक्ताओं ने कहा की स्वर्गीय हरिप्रसाद टम्टा एक समाज सेवक ही नहीं बल्कि एक कुशल राजनीतिक भी थे उन्होंने दलित समाज की भलाई के लिए कुमाऊं में विभिन्न कार्य किये तथा भूमिहीनों के लिये कई स्थानों में हरी नगर बसायें। पहाड़ के शिल्पकारों को मान तथा सम्मान दिलाने के लिए कुमाऊं शिल्पकार सभा की स्थापना की , हरिप्रसाद टम्टा सर्व समाज के हितैसी भी थे , वे एक कुशल पत्रकार तथा समाज के कुशल शिल्पी भी थे।

    होटल को अल्मोडा कालेज के लिये दान किया

    प्रो बी डी नेगी ने कहा कि आज अल्मोड़ा में जो एस एस जे विश्वविद्यालय बना है , उसके मूल मे भी हरीप्रसाद टम्टा का विशेष योगदान था उन्होंने अपने होटल को अल्मोडा कालेज के लिये दान दे दिया । इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने हरिप्रसाद टम्टा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि समाज सुधार के क्षेत्र में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता कुमाऊ मे दलित समाज की चेतना मे वे अम्बेडकर से भी आगे थे , अल्मोड़ा अर्बन बैक के पूर्व अध्यक्ष आनन्द सिह बगडनाल मे भी उन्हे श्रद्धान्जली दी ।
    अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद अजय टम्टा ने स्वर्गीय की हरिप्रसाद टम्टा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा हरिप्रसाद टम्टा के सपनों को साकार करने के लिए उनसे जो कुछ भी बन पड़ेगा वह करेंगे और उन्होंने कहा की स्वर्गीय हरिप्रसाद टम्टा के नाम पर अल्मोड़ा मे एक बड़ा शिल्प केन्द्र बनाने के लिये उन्होने सरकार से धनराशि स्वीकृत कराई है , जिससे एक भव्य बहुउद्देश्यीय भवन बन सकता है उन्होंने कहा हरिप्रसाद टम्टा केवल अल्मोड़ा में ही नहीं वरन गोंडा बस्ती आदि क्षेत्र में भी लोकप्रिय रहे, आज भी बहुत लोग उन्हें याद करते है।

    वे गौंड़ा विधानसभा क्षेत्र से निर्विरोध विधायक चुने गये, वी जे पी जिलाध्यक्ष, रमेश बहुगुणा ने हरी प्रसाद टम्टा को सच्चा समाज सुधारक बताया।

    पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी ने कहा कि हरीप्रसाद टम्टा का सम्मान अंग्रेज भी करते थे, वे गरीबों को निशुल्क कानूनी सहायता भी देते थे । श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महासचिव दयाकृष्ण कांडपाल ने अपने संबोधन में कहा की स्वर्गीय हरिप्रसाद टम्टा एक निस्पक्ष समता मूलक समाज की कल्पना को लेकर समता अखबार का प्रकाशन करते रहे।

    अब उनके द्वारा दान की गई धर्मशाला पर नया भवन बन रहा है इसमे इस बात का ध्यान रखा जाए कि वह भवन हरिप्रसाद टम्टा की भावनाओं के अनुसार ,सभा स्थल तथा गरीबों को आवास सुविधा प्रदान करने मे सक्षम हो सके , , सभा को अख्तर हुसैन , काग्रेस नगर अध्यक्ष तारा दत्त जोशी , ने भी संम्बोधित किया इस अवसर पर महेश टम्टा ने सभा का शुभारम्भ करते हुए हरीप्रसाद टम्टा पर अपना व्यक्तव्य दिया।

    कार्यक्रम का संचालन त्रिलोचन जोशी ने किया , इस अवसर पर पूर्व सभासद सतिन टम्टा को श्रद्धान्जली दी गई , कार्यक्रम में शशि टम्टा , सैफाली टम्टा , डा प्रमोद टम्टा , जंगबहादुर थापा , , बिशन दत्त जोशी , कैलाश गुर्रानी , ,सभा मे हरीश लाल लल्लू राम किशन लाल , सुमित टम्टा , सुरेन्द्र टम्टा व अजित टम्टा , पूरन रोतेला डा वसन्त आर्या, अखिलेश टम्टा अजित टम्टा आदि लोग शामिल रहे।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *