अल्मोड़ा – रामलीला एवं सांस्क्रतिक उत्थान समिति धारानौला द्वारा बुधवार से बाल गोपाल कृष्ण-जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं । आकर्षक सजावट के बीच विभिन्न दलों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम श्रद्धालुओं /दर्शको को खूब लुभा रहे हैं। मुख्य कार्यक्रम स्थल रामलीला मंच के मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इनमें अलग-अलग हिस्सों से आए स्थानीय एवम लोक कलाकार शानदार प्रस्तुति दे रहे हैं । 5 सितम्बर से 7 सितम्बर तक 3 दिन तक श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जा रहा हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ललित लटवाल ने कहा कि सास्क्रतिक नगरी में जन्माष्टमी की धूम मची हैं इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से बाल प्रत्भाओ को भी मंच मिलता हैं उन्होंने समिति के कार्यो की सराहना की l
मुख्य आकर्षण
7 सितम्बर को मटकी फ़ोड प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा जिसमे अलग अलग स्थानों से आई टोलियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा
लोक कलाकार अमित गोश्वामी नाईट का आयोजन रात्रि 8 बजे से किया जाएगा
मुख्य कार्यक्रम स्थल धारानौला रामलीला मैदान पर बुधवार से विभिन्न कार्यक्रमों की विधिवत शुरूआत हुई है। यहां नृत्य, भगवान श्री कृष्ण का संकीर्तन, लोक गायन, श्री कृष्ण लीला, लोक नृत्य व कृष्ण लीला का आयोजन किया जा रहा हैं । इसके अलावा शहर के अन्य जगह पर बनाए गए छोटे मंचो पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं l
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ललित लटवाल विशिष्ठ अतिथि विनीत बिष्ट ,गिरीश मल्होत्रा ,दीपक रावत,राधा बिष्ट ,लीला जोशी ,रोहित बिष्ट ,ध्रुस्मेश्वर ग्रुप के सदस्य एवम कार्यकर्त्ता मनोज सनवाल , दीपक जोशी ,राजेंद्र पाण्डेय,भूपाल मनराल ,हर्षवर्धन कर्नाटक , टीटू बोरा,कमल जोशी ,रमेश मेर ,प्रशांत जोशी ,अखिल बोरा ,जयदीप ,जय सनवाल आदि लोग मौजूद रहे
