चमोली। बुधवार को राजकीय इन्टर कॉलेज नन्दासैंण में PLV सरिता सुगड़ियाल द्वारा स्कूल के 56 छात्र-छात्राओं की रैली स्कूल से मार्केट तक निकाली गई।

जो प्रधानाचार्य वर्मा की सहमति से व अन्य शिक्षक मीना पुन्डीर, अनीता राना, कुँवर रावत, विराआनाथ भण्डारी, अंकित आदि थे। ये सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जो 1 सितम्बर से 15 सितम्बर तक की जा रही है, इसमें निबन्ध, पेन्टिंग आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया।


विद्यार्थियों ने पेंटिंग व निबंध के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता व अपने भाव प्रकट किए।
