• Sat. Dec 14th, 2024

    वेब फ़ास्ट न्यूज़

    पल- पल की खबर, पल भर में . . .

    अल्मोड़ा: तेरह भरी, एक अधभरी बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार

    अल्मोड़ा पुलिस के थाना चौखुटिया ने अवैध रुप से शराब बेचने पर 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

    राम चन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा समस्त थाना/चौकी व एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने हेतु नियमित रुप से सघन चैंकिग अभियान चलाकर संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।

    कब्जे से 13 बोतल व 01 अधभरी बोतल अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद


    सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष चौखुटिया श्री अवनीश कुमार के नेतृत्व में चौखुटिया पुलिस* द्वारा दिनांक- 20.09.2023 को चेकिंग के दौरान ग्राम जमनिया में अभियुक्त कुंदन सिंह रावत को अपनी दुकान के पीछे गौशाला के बाहर अवैध रुप से शराब बेचने पर उसके कब्जे से 13 बोतल अंग्रेजी शराब, एक अधभरी बोतल व तीन खाली बोतल अंग्रेजी शराब (कीमत लगभग 7 हजार रुपये) बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए थाना चौखुटिया में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।

    मामले में थानाध्यक्ष चौखुटिया अवनीश कुमार ने बताया कि अभियुक्त शराब को सरकारी ठेकों से अलग-अलग खरीद कर अपने गांव में लोगों को अधिक दाम में बेचता था, जिसे पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया।

    गिरफ्तार अभियुक्त
    कुंदन सिंह रावत, उम्र- 44 वर्ष पुत्र स्व0 बच्ची सिंह रावत, निवासी ग्राम जमनिया, चौखुटिया, अल्मोड़ा

    चौखुटिया पुलिस टीम
    1-थानाध्यक्ष चौखुटिया श्री अवनीश कुमार
    2-अपर उ0नि0 श्री अनवर अहमद
    3-हे0कानि0 श्री दीपक कुमार

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *