अल्मोड़ा – भारत की जनवादी नौजवान सभा उत्तराखंड राज्य कमेटी उड़ीसा की नवीन पटनायक सरकार द्वारा 57 हजार संविदा कर्मियों को पक्की नियुक्ति दिए जाने के फैसले का स्वागत करता है तथा नवीन पटनायक सरकार द्वारा राज्य की बेरोजगारों को यह आश्वासन देने का भी स्वागत करता है कि वर्तमान में कोई भी नियुक्ति अब राज्य में संविदा पर नहीं होगी जनवादी नौजवान सभा उत्तराखंड राज्य कमेटी उत्तराखंड की सरकार से यह मांग करती है कि उड़ीसा की तर्ज पर उत्तराखंड में भी समस्त संविदा एवं ठेका कर्मियों तत्काल प्रभाव से पक्का किया जाए तथा वर्तमान में भी होने वाली नियुक्तियों में ठेका एवं संविदा प्रथा को समाप्त किया जाए / नौजवान सभा के प्रदेश अध्यक्ष युसूफ तिवारी ने कहा कि सरकार द्वारा बजट सत्र 2022/ 23 के दौरान सदन में जो आंकड़ा पेश किया गया था उस आंकड़े के अनुसार प्रदेश मैं श्रेणी का मैं 3270 श्रेणी ख में 4996 श्रेणी ग मे41842वा श्रेणि घो मे 9591 पद रिक्त है यदि सरकार के आंकड़ों को सही माना जाए तो उत्तराखंड में कुल रिक्त पदों की संख्या 59699 पद रिक्त हैं/ उत्तराखंड सरकार को उड़ीसा सरकार से प्रेरणा लेते हुए उक्त पदों को तत्काल प्रभाव से भरना चाहिए नौजवान सभा ने माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखंड से भी यह आग्रह करती है कि माननीय उच्च न्यायालय उक्त प्रकरण का स्वत संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड सरकार को खाली पदों को तत्काल प्रभाव से भरने के लिए आदेशित करें नौजवान सभा ने माननीय उच्चतम न्यायालय उत्तराखंड से यह भी आग्रह किया है कि उपनल कर्मचारियों द्वारा उत्तराखंड उच्च न्यायालय में अपनी पक्की नियुक्ति को लेकर जो रिट दायर की गई है उस पर तत्काल प्रभाव से निर्णय लेते हुए सरकार को आदेशित करें कि उक्त कर्मचारियों को उड़ीसा की तर्ज पर पक्का किया जाए

