• Tue. Dec 2nd, 2025

    अल्मोड़ा: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कुमाऊं महोत्सव में की शिरकत, आयोजक समिति को सराहनीय कार्य के लिए दी बधाई

    Latest news webfastnews

    कुमाऊं महोत्सव -2023- कुमाऊं महोत्सव में पहुंची कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने की महोत्सव की प्रशंसा आयोजन समिति को दी बधाई

    एक भारत श्रेष्ठ भारत को बढ़ावा दे रहा महोत्सव सांस्कृतिक नगरी में युवा पीढ़ी को सीधे संस्कृति से जोड़ने का सराहनीय प्रयास

    अल्मोड़ा – कुमाऊं महोत्सव के निर्धारित कार्यक्रमानुसार गुरुवार दिनांक 2 नवंबर , 2023 को सर्वप्रथम ऑडिशन में चयनित गायन प्रतियोगिता के प्रतिभागियों द्वारा फाइनल राउंड में अपनी- अपनी एक से एक बढ़कर सुंदर प्रस्तुति मंच पर दी गई। जिसमें प्रथम गायन मेरी आपकी कृपा से सब काम हो रहा है एवं जय भारत जय भारती मेरा देश महान गायन से कार्यक्रम की शुरुआत की हुई। प्रतियोगिता में प्रियंका भट्ट निर्णायक मंडल में रहीं।

    कार्यक्रम में मिस एवं मिसेज कुमाऊनी फैशन शो का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने एक से एक बढ़कर फैशन शो की प्रस्तुति दी गई।
    स्टार नाइट कार्यक्रम अंतर्गत राष्ट्रीय शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता में टॉप 10 रही सुप्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्यांगना ज्योति भट्ट द्वारा प्रस्तुत की गई नृत्यों से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। साथी ही उभरती नृत्यांगना सांची वर्मा द्वारा अपनी सुन्दर प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोहा।

    सुप्रसिद्ध लोक गायिका माया उपाध्याय की प्रस्तुति चहा का होटला ,हाय काकड़ी झिलमा,क्रीम पाउडरा
    स्वर्ग तारा जुनेली राता आदि-आदि गीतों से धमाल मचा दिया व लोग अपने -अपने स्थान पर खूब नाचे।
    दूसरी ओर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ बॉक्सिंग, हॉकी, फुटबॉल आदि-आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन भी मुख्य खेल संयोजक हरीश कनवाल के निर्देशन में चल रहा है।

    मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या , अति विशिष्ट अतिथि रवि रौतेला प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा,अरुण वर्मा अध्यक्ष होटल एसोसिएशन, पूरन सिंह अधिकारी पूर्व अध्यक्ष होटल एसोसिएशन, जगदीश वर्मा वरिष्ठ व्यवसायी भवानी ज्वेलर्स व वेदांत होटल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उद्घाटन सामूहिक रूप से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ रंग एवं महोत्सव के संरक्षक अमरनाथ सिंह नेगी द्वारा की गई।

    इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि यह महोत्सव एक भारत श्रेष्ठ भारत को बढ़ावा दे रहा है । सांस्कृतिक नगरी मैं यह आयोजन युवा पीढ़ी को सीधे संस्कृति दिखा रहा है। जनहित में संस्कृति को बचाना बहुत आवश्यक है । उनके द्वारा यह भी कहा गया की संस्कृति और खेल में युवाओं को जोड़ने का आह्वान किया जाना चाहिए। उन्होंने आयोजन समिति द्वारा कराये जा रहे ऐसे सांस्कृतिक एवं खेल कार्यक्रमों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए आयोजन समिति को बधाई दी।

    इस अवसर महोत्सव के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, हरीश कनवाल खेल संयोजक, ललित लटवाल निदेशक अल्मोड़ा कोऑपरेटिव बैंक, महेश नयाल सदस्य जिला पंचायत, डा० वसुधा पंत, मनमोहन चौधरी, गिरीश मल्होत्रा, डॉ गोविंद सिंह रावत, वैभव पांडे, पल्लवी वर्मा ,निशु शाह,रोहित भट, मुराद खान, रमेश लाल, किरण पंत, रिकखू साह, सलमान खान ,अशोक जलाल ,अनु भोज, गजराज भाकुनी, दिनेश मठपाल, आनंद मेहता, चेतन पांडे, पंकज भगत, शगुन त्यागी, हर्षिता तिवारी, जयदीप पांडे, दिव्यांशा जोशी, गरवित तिवारी आदि- आदि मौजूद रहे।

    सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन डॉ० संतोष बिष्ट एवं गीतम शर्मा भट्ट द्वारा सामूहिक रूप से किया गया।

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *