इस साल के अंतिम स्नान कार्तिक पूर्णिमा पर पिछले साल के मुकाबले रिकॉर्ड श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। गंगा घाटों पर आस्था का अद्भुत संगम दिखा।
वहीं हरिद्वार में भक्तों ने हर की पौड़ी पर 21,000 दीपक जलाए और उत्तरकाशी में सिल्कयारा सुरंग में फंसे मजदूरों के लिए प्रार्थना की।
ठंड के बावजूद गंगा स्नान के लिए बाहरी राज्यों से काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। बड़ी संख्या में लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई। प्रशासन का दावा है कि दोपहर तक 20 लाख श्रद्धालु गंगा स्नान कर चुके थे, जबकि पिछले साल 16 लाख श्रद्धालुओं ने कार्तिक पूर्णिमा का स्नान किया था। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि स्नान सकुशल संपन्न हो गया है। करीब 20 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया है।
वहीं नैनीताल में हजारों दर्शनार्थियों ने गर्जिया मे स्थित कौशिकी नदी मे आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य कमाया।
वहीं टीले में दरार के चलते सुरक्षा के द्रष्टिगत माँ गर्जिया देवी के चरण पादुका व मुख्य डोला मन्दिर के नीचे सीढियों के पास रखा गया था।