• Sun. Feb 23rd, 2025

    अल्मोड़ा: गुमशुदा नाबालिग मुरादाबाद से बरामद कर पोक्सो एक्ट के तहत युवक को किया गिरफ्तार

    कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने नाबालिग बालिका के गुमशुदगी के मामले में त्वरित कार्यवाही कर पोक्सो एक्ट के अभियुक्त को मुरादाबाद, उ0प्रदेश से  गिरफ्तार किया है।

        बीते 9 दिसंबर 2023 को अल्मोड़ा निवासी एक महिला द्वारा अपनी 17 वर्षीय भतीजी की गुमशुदगी के सम्बन्ध में कोतवाली अल्मोड़ा में तहरीर दी गयी। जिस पर कोतवाली अल्मोड़ा में तत्काल एफ0आई0आर0 पंजीकृत की गई।

    बालिका की शीघ्र बरामदगी हेतु किया निर्देशित

         रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा ने मामले की गंभीरता एवं संवेदनशीलता के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा को गुमशुदा बालिका की शीघ्र बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया।

    गुमशुदा नाबालिग बालिका की खोजबीन शुरु की गई

           सीओ अल्मोड़ा/ऑपेरशन विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा नाबालिग बालिका की खोजबीन शुरु की गई।

    नाबालिग को अभियुक्त के कब्जे से बरामद

          पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी- पतारसी से सूचना संकलन कर नाबालिग बालिका को दिनांक 13 दिसंबर 2023 को प्रभात मार्केट इलाका निकट सेवन मिनि स्टोर के पास,थाना कटघर, जिला मुरादाबाद, उ0प्रदेश से अभियुक्त आकाश कुमार के कब्जे से बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा साक्ष्यों के आधार पर कोतवाली अल्मोड़ा में पंजीकृत एफआईआर में धारा- 363/366/376 IPC एवं 3/4 POCSO ACT की बढ़ोतरी कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।  

    गिरफ्तार अभियुक्त

       आकाश कुमार उम्र- 19 वर्ष, पुत्र स्व0 आनन्द कुमार, निवासी डीडीहाट, जिला पिथौरागढ़

    पुलिस टीम

    1. अपर उ0नि0  नवीन सिंह, कोतवाली अल्मोड़ा
    2. कानि0 हिमांशु, कोतवाली अल्मोड़ा
    3. म0कानि0  पल्लवी चौधरी, कोतवाली अल्मोड़ा

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *