• Tue. Dec 2nd, 2025

    अल्मोड़ा के चिराग सेन ने जीता 85वीं सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में पुरुष एकल वर्ग का खिताब

    अल्मोड़ा के शटलर चिराग सेन ने असम, गुवाहाटी में आयोजित 85वीं सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पुरुष एकल वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है।

    फाइनल के दिन रोमांचक मैचों का आयोजन हुआ, जिसमें देश के उभरते शटलरों की उल्लेखनीय प्रतिभा का प्रदर्शन हुआ। खिताबी मुकाबले में चिराग ने थारुन एम को मात दी।

    वहीं हरियाणा की 16 वर्षीय अनमोल खरब ने शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने महिला एकल का खिताब हासिल किया। इस प्रकार वह सबसे कम उम्र की महिला एकल विजेताओं में से एक बन गईं।

    मूल रूप से अल्मोड़ा, उत्तराखंड के 25 वर्षीय चिराग को फाइनल में थारुन एम की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा। लेकिन आखिर में वह इस मुकाबले को 21-14, 13-21, 21-9 से जीतने में सफल रहे। वहीं इससे पहले चिराग सेन ने दूसरी वरीयता के किरण जॉर्ज को सेमीफाइनल में हराकर 85वीं राष्ट्रीय सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष एकल के फाइनल में प्रवेश किया था। चिराग ने किरण को 21-18, 21-18 से पराजित किया था।

    85वीं सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 के अंतिम परिणाम:

    पुरुष एकल (एमएस) फ़ाइनल:

    चिराग सेन बनाम थारुन एम।

    परिणाम: 21-14, 13-21, 21-9.

    महिला एकल (डब्ल्यूएस) फाइनल:

    अनमोल खरब बनाम तन्वी शर्मा

    परिणाम: 15-21, 21-17, 16-8 (सेवानिवृत)

    पुरुष युगल (एमडी) फ़ाइनल:

    पृथ्वी रॉय/सूरज गोला बनाम कृष्णा प्रसाद जी./विष्णुवर्धन गौड़ पी.

    परिणाम: 20-22, 24-22, 21-14

    महिला युगल (डब्ल्यूडी) फाइनल:

    प्रिया देवी कोन्जेंगबाम/श्रुति मिश्रा बनाम सिमरन सिंघी/रितिका ठाकर

    परिणाम: 11-21, 21-14, 21-18

    मिश्रित युगल (एक्सडी) फाइनल:

    ध्रुव कपिला/तनिषा क्रैस्टो बनाम नितिन कुमार/नवधा मंगलम

    परिणाम: 21-13, 21-8

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *