उत्तराखंड साइकिलिस्ट एसोसिएशन से जुड़े ट्रैकर भरत साह के पिता हरि किशन साह का निधन
शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत हरि किशन सेवानिवृत्ति के बाद सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे
अल्मोड़ा। उत्तराखंड साइकिलिस्ट एसोसिएशन से जुड़े और ट्रैकर भरत साह के पिता हरि किशन साह का निधन हो गया। वह 97 साल के थे। उनके निधन पर लोगों ने शोक जताया है। अभी वह ब्राइट एंड कार्नर में अपने आवास में परिवार के साथ रहते थे।
29 जुलाई 1927 को अल्मोड़ा में हरि किशन शाह का जन्म हुआ। उनकी प्रारंभिक शिक्षा जीआईसी अल्मोड़ा में हुई। उच्च शिक्षा यानी बीएससी लखनऊ और एमएससी बॉटनी इलाहाबाद विश्वविद्यालय में सन 1953 में पूरी की। इसके बाद उन्होंने पिथौरागढ़ जिले के नारायण नगर इंटरमीडिएट कॉलेज से अध्यापन कार्य शुरू किया।
जहां उस वक्त तीन दिन में अल्मोड़ा से पैदल जाना होता था। फिर राजकीय इंटर कॉलेज जहरी खाल गढ़वाल में प्रवक्ता पद पर सेवा दी। गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में 8 साल प्रधानाचार्य के पद पर कार्य किया। बुंदेलखंड में विज्ञान प्रगति अधिकारी रहे। राज्य विज्ञान शिक्षण संस्थान उत्तर प्रदेश इलाहाबाद में वरिष्ठ प्रोफेसर वनस्पति विज्ञान के पद पर कार्य किया। सेवानिवृत होने के बाद वह अपने पैतृक स्थान अल्मोड़ा आ गए और सामाजिक कार्यों में जुड़ गए। बीते बुधवार के तड़के उनका निधन हो गया।
देर शाम उनका विश्वनाथ घाट में अंतिम संस्कार किया गया। स्वर्गीय साह स्वामी विवेकानंद से काफी प्रभावित थे। वहीं स्वर्गीय साह लोगों को लंबे जीवन जीने के लिए सलाह देते थे की वह पानी अत्यधिक सेवन करें। पैदल चले और दिनचर्या नियमित रखें।
