• Sun. Feb 23rd, 2025

    Cloud burst: सोमेश्वर में फटा बादल

    Cloud burst: सोमेश्वर

    उत्तराखंड में चारधाम की यात्रा 10 मई से शुरू हो जाएगी, जिसके लिए लाखों लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इसी बीच, राज्य में बादल फटने की खबर सामने आ रही है।

    मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर में बादल फटा है। बदल फटने से कई घरो में मलबे का पानी घुस गया। कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयी हैं। हालांकि किसी तरह की जनहानि की कोई सूचना नहीं है

    अल्मोड़ा-सोमेश्वर क्षेत्र में बादल फटने की वजह से अल्मोड़ा-कौसानी हाईवे पर मलबा आ गया है।सोमेश्वर क्षेत्र में आज यानी 9 मई की सुबह से ही मौसम पल- पल रंग बदलता रहा है। कल शाम करीब साढ़े सात बजे एकाएक बिजली कड़कने लगी। इस बीच जोरदार धमाके के साथ छतार के जंगल में बादल फट गया। इससे बाघ गधेरा ऊफान पर आ गया। गधेरे का मलबा चनोदा में करीब एक दर्जन घरों में घुस गया। मलबे के वेग ने घरों के दरवाजे और खिड़कियां तोड़ दीं। दुकानों में रखा सामान तहस-नहस कर दिया। इससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई।करीब आधे घंटे तक लोग खौफ के साए में रहे। प्रभावित लोगों को सर छुपाने के लिए आसपास के घरों में शरण लेनी पड़ी। लोगों को संपत्ति का काफी नुकसान हुआ है। प्रभावित लोगों ने प्रशासन से प्रभावितों को तत्काल राहत दिलाने की मांग की है। मलबे की चपेट में एक ट्रक और एक कार भी आ गई।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *