अल्मोड़ा : प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए खुली हाई टेक लाइब्रेरी, कोई रजिस्ट्रेशन फीस नहींAlmora: High tech library open for youth preparing for competitive exams, no registration fees
अल्मोड़ा . उत्तराखंड के अल्मोड़ा के छात्रों के लिए अच्छी खबर है. अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए हाई-टेक लाइब्रेरी ( कैरिअर फाउंडेशन लाइब्रेरी ) की ब्रांच खुल चुकी है. पढ़ाई के लिए बेहतर माहौल की चाह रखने वाले या कोचिग संस्थानों की महंगी फीस चुका पाने में असमर्थ युवाओं के लिए सिजवाली काम्प्लेक्स धारानौला निकट बैंक ऑफ़ बड़ोदा एटीएम में हाईटेक लाइब्रेरी खुल चुकी है, जहां छात्र आराम से अच्छे माहौल में पढ़ाई कर सकते हैं. यहां वे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं. इसके लिए यहां इससे जुड़ी तमाम किताबें रखी हुई हैं.इसके साथ ही इंग्लिश कोचिंग भी कर सकते हैं ,
कैरिअर फाउंडेशन लाइब्रेरी के संचालक दिनेश सिजवाली ने वेब फ़ास्ट न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि अभी तक छात्रों को भी पढ़ाई के लिए अल्मोड़ा से बाहर जाना पड़ता था लेकिन अब अल्मोड़ा के युवाओं को पढ़ाई के लिए अन्य शहर जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि उन्होंने अल्मोड़ा में ही स्मार्ट लाइब्रेरी की शुरुआत की है. सभी के लिए यहां अलग-अलग केबिन की व्यवस्था की गई है. साथ ही हाई स्पीड इंटरनेट हर टेबल के पास चार्जिंग पॉइंट और लाइट की भी व्यवस्था की गई है. इसके अलावा शौचालय, पीने का साफ पानी, लॉकर आदि का भी पूरा इंतजाम है.
निशुल्क पंजीकरण कर सकते हैं छात्र
दिनेश सिजवाली ने बताया कि लाइब्रेरी में 50 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. लाइब्रेरी सुबह 7 बजे खोल दी जाती है और रात 8 बजे तक छात्र यहां पढ़ सकते हैं. युवाओं को प्रवेश के लिए किसी प्रकार का पंजीकरण शुल्क देने की जरूरत भी नहीं है. प्रति माह की फीस भी न्यूनतम राखी गई है. लाइब्रेरी में यूपीएससी, उत्तराखंड पीसीएस, कैट, मैट समेत बैंक परीक्षाओं की तैयारियों के लिए सभी किताबें उपलब्ध हैं. लाइब्रेरी के संबंध में और अधिक जानकारी के लिए आप दिनेश सिजवाली से उनके मोबाइल नंबर 9267998156 / 9410769449 पर संपर्क कर सकते हैं.
लाइब्रेरी का पता है – सिजवाली काम्प्लेक्स धारानौला निकट बैंक ऑफ़ बड़ोदा एटीएम टेक्सी स्टैंड धारानौला अल्मोड़ा