इंटर स्कूल ओपन चैम्पियनशिप-2024 प्रतियोगिता में वंश, कनिका, नितिन, कार्तिक, दीपिका, श्रीवस्य का उत्कृष्ट प्रदर्शन
अल्मोड़ा:- योग फर्स्ट प्राइज मनी ताइक्वांडो एवं योग इंटर स्कूल ओपन चैम्पियनशिप-2024 में वंश बोरा ने (स्वर्ण पदक), कनिका सिजवाली ने (रजत पदक), नितिन, कार्तिक बोरा, दीपिका तिवारी ने (कांस्य पदक) व श्रीवस्य तिवारी, दिव्यांश ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेंटी के उपसचिव व कराटे कोच यशपाल भट्ट ने बताया है कि दिनांक:- 9 नवम्बर से 10 नवम्बर 2024 तक होटल शिवालिक के मुख्य हॉल नियर विशाल मेगा मार्ट अल्मोड़ा में दो दिवसीय योग फर्स्ट प्राइज मनी ताइक्वांडो एवं योग इंटर स्कूल ओपन चैम्पियनशिप-2024 प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था। जिसमें नेशनल कराटे व मार्शल आर्ट एकेडमी अल्मोड़ा के सात (7) छात्र व छात्राओं ने प्रतिभाग किया था।
जिसमें छात्र (1) वंश बोरा (स्वर्ण पदक), छात्रा (2) कनिका सिजवाली (रजत पदक), छात्र (3) नितिन (कांस्य पदक), कार्तिक बोरा (कांस्य पदक), छात्रा दीपिका तिवारी (कांस्य पदक) व श्रीवस्य तिवारी, दिव्यांश ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
कोच यशपाल भट्ट को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा की दो छात्रा ने कनिका सिजवाली (रजत पदक) व दीपिका तिवारी (कांस्य पदक) प्राप्त किया।
इस उपलक्ष्य में उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेंटी के उपसचिव व नेशनल कराटे व मार्शल आर्ट एकेडमी अल्मोड़ा के कोच यशपाल भट्ट, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती गोदावरी चतुर्वेदी, मुख्य आयोजक कर्ता, संयोजक/ सचिव श्री कमल बिष्ट, ताइक्वांडो कोच कमल जोशी व मनोज पाण्डे, श्रीमती सोनाक्षी सिराड़ी ने सभी छात्र व छात्राओं को शुभकामनाएं प्रदान की और उज्जवल भविष्य की कामना की।