एसएसबी प्रशिक्षित स्वयंसेवकों की विभिन्न मांगों के संबंध में 20 दिसम्बर को सीएम धामी की अध्यक्षता में बैठक
18 दिसंबर सी एम आवास कूच स्थगित
सोमवार 16.12.2024 को एसएसबी गुरिल्ला संगठन की पदाधिकारीयों की एक विशेष मीटिंग सचिवालय में श्रीमती निवेदिता कुकरेती अपर सचिव, रिद्धिमा अग्रवाल गृह सचिव, शैलेश बगौली सचिव की अध्यक्षता में प्रदेश अध्यक्ष युद्धवीर सिंह राणा, प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश प्रसाद गैरोला, प्रदेश महासचिव महावीर सिंह रावत, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोज भट्ट, प्रदेश मीडिया प्रभारी अनिल प्रसाद भट्ट की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें समस्त उत्तराखंड के गुरिल्लाओ का 18 दिसंबर सी एम आवास कूच था। लेकिन सचिवालय स्तर से एक आपातकालीन मीटिंग हुई। जिसमें सचिवों ने 20.12.2024 को समस्त सचिवों की एक आपातकालीन समीक्षा बैठक गुरिल्लाओं के हित में करने का आदेश दिया। फिलहाल गुरिल्ला संगठन ने 18 दिसंबर 2024 को सी एम आवास कूच करना एवं आत्मदाह फिलहाल स्थगित कर दिया है। अगर सरकार तुरंत कार्रवाई नहीं करती है तो हम अपने पुराने विचारों पर अडिग रहेंगे।
अपर सचिव निवेदिता कुकरेती ने सूचना के माध्यम से अवगत कराया है कि एस०एस०बी० प्रशिक्षित स्वयंसेवकों की विभिन्न मांगों के संबंध में विचार-विमर्श किये जाने हेतु मा० मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में दिनांक 20.12.2023 को मध्याह्न 12:00 बजे समीक्षा बैठक आहूत की गयी थी, जिसके क्रम में शासन के पत्र संख्या-615/XX(8)/23-03 (अर्द्धसैनिक) / 2017. दिनांक 27.12.2023 के माध्यम से निर्गत कार्यवृत्त अग्रेत्तर आवश्यक कार्यवाही हेतु आपको प्रेषित किया गया. किन्तु उक्त सदर्भित कार्यवृत्त के क्रम में कृत कार्यवाही की सूचना प्राप्त न होने पर अनुस्मारक पत्र संख्या-116/XX(8)/24-03 (अर्द्ध० सं०बल०)/2017, दिनाक 19.02.2024, अनुस्मारक पत्र सख्या-1/236893/XX (8)/24-03 (अर्द्ध० से०बल०) / 2017, दिनांक 03.09.2024 एवं अनुस्मारक पत्र संख्या-545/XX (8)/24-03 (अर्द्ध० से०बल०)/2017, दिनाक 24.09.2024 के माध्यम से कृत्त कार्यवाही की सूचना से गृह विभाग को अवगत कराये जाने का अनुरोध किया गया, किन्तु उक्त सम्बन्ध में वांछित सूचना आतिथि अप्राप्त है।2- अवगत कराया जाना है कि उपरोक्त प्रस्तर-1 में संदर्भित कार्यवृत्त पर कृत कार्यवाही की समीक्षा हेतु मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड सचिवालय स्थित सुभाषचन्द्र बोस भवन के मुख्य सचिव सभागार में दिनांक 20.12.2024 को पूर्वाहन 11:30 बजे बैठक आहूत की गयी है।