• Sun. Feb 23rd, 2025

    उत्तराखंड में फिर भूकंप के झटके, अबतक 9 बार डोल चुकी धरती

    उत्तरकाशी: उत्तराखंड के सीमांत जनपद उत्तरकाशी में आज सुबह फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए। पिछले छह दिनों में उत्तरकाशी की भूमि 9 बार भूकंप के झटकों से डोल चुकी है । हालांकि भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। बीते गुरुवार शाम को भी जनपद में भूकंप के झटके महसूस किए गए। लगातार आ रहे भूकंप के झटकों ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है।आज शुक्रवार की सुबह 9:28 बजे जनपद मुख्यालय उत्तरकाशी और मनेरी क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकम्प के कम्पन से डरकर लोग अपने घरों से बाहर की ओए भागने लगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक जिले में भूकंप से किसी भी प्रकार की क्षति नहीं हुई है। उत्तरकाशी में जिला मुख्यालय और मनेरी क्षेत्र के अलावा अन्य तहसीलों में भूकंप के झटके महसूस नहीं हुए। आज सुबह 9:28 पर आए भूकंप की तीव्रता 2.07 रेक्टर मापी गई। भूकंप का केंद्र 30.79 अक्षांश और 78.51 देशांतर परथा। भूकंप का केंद्र बिंदु जमीन के 5 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है।

    बीते गुरुवार की शाम को 7:31 बजे भी जनपद में भूकंप आया था. इसका केंद्र यमुनोत्री रेंज के सरुताल झील के समीप फुच-कंडी में था. वहीं इसकी गहराई भी धरती से पांच किमी नीचे मापी गई. जिला प्रशासन ने भूकंप की स्थिति को ध्यान में रखते हुए एक एडवाइजरी जारी की है। लोगों को भूकंप के समय सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है और टोल फ्री नंबरों पर सूचना देने के लिए भी कहा गया है।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *