Almora News: 116 kg गांजा तस्करी में संलिप्त ₹5000 का इनामी वांटेड नशा तस्कर पुलिस ने दबोचा :: almora police :: deghat police
नशे के विरुद्ध SSP अल्मोड़ा का कड़ा एक्शन नशा तस्करों पर कसा जा रहा है शिकंजा
कल रात्रि में धरा गया 116 kg गांजा तस्करी में संलिप्त ₹5000 का इनामी वांटेड नशा तस्कर कुलदीप देघाट पुलिस टीम ने दबिश देकर उदयपुर तिराहा से दबोचा
यह था मामला- विगत दिनांक 11.02.2025 को देघाट पुलिस व SOG द्वारा02 नशा तस्करों सुन्दर सिंह और खीम सिंह के कब्जे से पिकप और बलेनो कार में कुल 116.358 kg अवैध गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया गया था, थाना देघाट में FIR NO- 06/2025 धारा- 8/20/60 NDPS ACT बनाम सुन्दर सिंह आदि पंजीकृत किया। गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ में उजागर हुआ था नशा तस्करी के मास्टरमाइंड का नाम-दोनों अभियुक्त ने पूछताछ में बताया था कि यह बरामद गांजा उनके साथी कुलदीप सिंह जो रैकी करते हुए पुलिस की नजर से बचकर आगे निकल गया, उसने ही सराईखेत से एकत्र किया था, कुलदीप ने हमसे रामनगर में गांजा बेचकर मुनाफा कमाने की बात कही और हम तीनों मिलकर रामनगर ले जा रहे थे। तब से अभियुक्त कुलदीप लगातार फरार चल रहा था।
एक्शन- देवेन्द्र पींचा,एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा फरार नशा तस्कर के विरुद्ध कड़ा एक्शन लेते हुए गिरफ्तारी के लिए ₹5000 का इनाम घोषित किया गया था और वांटेड की गिरफ्तारी के लिए संबंधितों व पुलिस टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे थे।अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष देघाट श्री दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में पुलिस टीम फरार नशा तस्कर की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी, मा० न्यायालय से अभियुक्त का गैर जमानती वारन्ट भी प्राप्त किया गया था।दिनांक 22.02.25 की रात्रि में देघाट पुलिस द्वारा फरार चल रहे इनामी अभियुक्त कुलदीप सिंह को देघाट उदयपुर तिराहे से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार वांटेड अभियुक्त का विवरण-कुलदीप सिंह पुत्र जगत सिंह मनराल निवासी सिमलग्वैना थाना देघाट अल्मोडा
देघाट पुलिस टीम-1-थानाध्यक्ष श्री दिनेश नाथ महंत 2-अपर उ0नि0 श्री गणेश राणा 3-हेड कांस्टेबल श्री मनोज पाण्डेय 4-कांस्टेबल श्री नीरज बिष्ट