Almora: धार की तूनी के पास गड्ढे में फ़सा आदमी, फायर स्टेशन ने किया बचाव
फायर स्टेशन अल्मोड़ा द्वारा किया गया बचाव एवं राहत कार्य
दिनांक 27.02.2025 फायर स्टेशन अल्मोड़ा को सूचना मिली कि धार की तूनी के पास एक आदमी गड्ढे में फस गया है। फायर सर्विस रेस्क्यू यूनिट ने अग्निशमन अधिकारी श्री महेश चंद्र के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि शैल बैंड से आगे पाताल देवी रोड पर एक व्यक्ति सड़क किनारे गहरे गड्ढे (नाले) में गिरा था जिसे फायर रेस्क्यू यूनिट द्वारा कड़ी मशक्कत से सकुशल निकाला गया।
फायर सर्विस रेस्क्यू यूनिट
LFM – मुकेश चंद्र
FSDVR- उमेश कुमार
FM – रवि आर्य
WFM – इंदु, निकेता
All type of Computer Works and All Types of govt application etc work