होली खेलने के बाद नहाने जा रहे ग्रामीणों का लोडर वाहन पलटा, बच्चे की मौत ::: The loader vehicle of the villagers going to take bath after playing Holi overturned, child died
होली खेलने के बाद गंगा नहाने जा रहे ग्रामीणों का लोडर वाहन पलट गया। हादसे में 11 साल के बालक की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए। जिनमें दो ग्रामीणों की हालत गंभीर बनी हुई है। उनको हायर सेंटर रेफर किया गया है।सूचना पर फेरूपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया। इस हादसे में सचिन कुमार के 11 साल के बेटे देव की मौत हो गई। जबकि, सचिन की पत्नी वंदना, रामनिवास की पत्नी पूजा, मेघराज की पत्नी भूमेश और रविंद्र का 13 साल का बेटा आदि व सोनू उर्फ आशीष घायल है। जिला अस्पताल से भूमेश और आदि को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है।पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि ग्रामीण होली खेलने के बाद रंग उतारने के लिए गंगा नहाने जा रहे थे। रास्ते में वाहन पलटने से हादसा हुआ है।
