• Tue. Dec 2nd, 2025

    अल्मोड़ा: 33 वाँ सड़क सुरक्षा सप्ताह का पांचवां दिन- वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पम्प्लेट किये वितरित

    Byswati tewari

    Jan 16, 2023 #Road safety

    प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा  33 वाँ सड़क सुरक्षा सप्ताह (स्वच्छता पखवाड़ा) के तहत दिनांक- 11.01.2023 से दिनांक- 17.01.2023  तक प्रत्येक दिवस प्रस्तावित कार्यक्रमों के अनुसार कार्यवाही कर सड़क सुरक्षा सप्ताह को सफल बनाने हेतु कार्यवाही की जा रही है। 
    फर्स्ट एड की जानकारी दी गयी
    15 जनवरी 2023 को यातायात निरीक्षक गणेश सिंह हरडिया, इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सिंह सामंत व टीआई सुमित पांडे द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह ( स्वच्छता पखवाड़ा) पांचवें  दिवस में ट्रक यूनियन, टैक्सी यूनियन,वाहन प्रशिक्षक, वाहन विक्रेताओं व टैक्सी चालकों को  जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा में डॉ0 पी0 के0 लसपाल माध्यम से फर्स्ट एड की जानकारी दिलाई गई।


    यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी
    सभी को सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की सुरक्षा के लिए दी गई जानकारी के अनुसार फर्स्ट एड का प्रयोग कर मदद हेतु प्रेरित किया गया। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करते हुए सभी को दोपहिया वाहन में हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट का इस्तेमाल करने, तेज गाड़ी, शराब पीकर वाहन नही चलाने, यात्री वाहन में ओवरलोडिंग नही करने व नाबालिग बच्चों को गाड़ी चलाने को नही देने के बारे में बताकर हमेशा यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी। वाहन चालकों को  सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी से सम्बन्धित पम्प्लेट भी वितरित किये गये।

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *