अल्मोड़ा । आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस से प्रदेश काँग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार हाथ से हाथ जोडों कार्यक्रम प्रत्येक नगर एंव ब्लाक में पूर्ण जोश के साथ चलाने के क्रम में आज हवालबाग प्रथम के ब्लाक अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में न्याय पंचायत खूँट- धामस में बॆठक आयोजित की गयी।
ब्लॉक के प्रभारी प्रदीप बिष्ट अमर ने कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्दश दिये
बॆठक में ब्लॉक के प्रभारी प्रदीप बिष्ट अमर द्वारा काँग्रेस कार्यकर्ताओं से पूर्ण मनोयोग से जनता के बीच हाथ से हाथ जोडों कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्दश दिये। उन्होंने कहा कि आज केन्द्र ऒर प्रदेश में भाजपा की सरकारें सत्तारूढ़ हैं। जो , कि जनता के बीच नफरत फॆला रहे हैं युवा बेरोजगारों को रोजगार देने के बजाय उनके द्वारा दी गयी परीक्षाओं को सरकार के गॆर जिम्मेदार रवॆये के कारण लीक कराया जा रहा हैं। पर्वतीय जनपदों की उपेक्षा सबसे ज्यादा भाजपा शासनकाल में हो रही हैं। प्रदेश में महंगाई चरम पर हैं।
