• Mon. Jul 14th, 2025

    अल्मोड़ा: ट्रेड यूनियनो का गांधी पार्क चौहान पाटा में धरना प्रदर्शन

    मजदूरों पर थोपी गई चार श्रम संहिताओं को निरस्त करें सरकार


    अल्मोड़ा। दिनांक 9 जुलाई 2025 को 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियंस के आह्वान पर आयोजित 9 जुलाई 2025 की आम हड़ताल के अवसर पर विभिन्न ट्रेड यूनियनो द्वारा गांधी पार्क चौहान पाटा अल्मोड़ा में धरना प्रदर्शन कर आम हड़ताल में शिरकत की। धरने के दौरान वक‌‌ताओ ने कहा कि यह हड़ताल 20 म‌ई 2025 को होनी थी लेकिन पहलगाम की घटना के कारण इसे 9 जुलाई को करने का फैसला किया गया।

    हड़ताल का मुख्य उपदेश कोरोना क।ल के दौरान 2020 में केंद्र सरकार द्वारा मजदूरों पर थोपी गई चार श्रम संहिताओं को निरस्त करने वा मेहनत कशो की 17 सूत्री मांगों के समर्थन में है।

    वक्ताओं ने कहा कि मजदूरों ने जो भी हासिल किया है वह संगठित संघर्ष के बाद ही हासिल हुआ है। आज श्रम संहिताओं के द्वारा संगठन बनाना, यूनियन बनाना व हड़ताल करने का अधिकार को भी कमजोर किया जा रहा है। केंद्र की सरकार द्वारा 29 श्रम कानूनो की जगह चार श्रम संहिताएं को लागू करना वास्तव में मजदूरों को गुलामी के रास्ते में धकेलना की तैयारी है इन संहिताओं को व्यापार सुगमता के नाम पर पूंजी पत्तियों के पक्ष में बनाया गया है। वक्ताओं ने कहा कि स्थाई रोजगार की जगह अस्थाई रोजगार जैसे ठेकाकरण, अंशकालिक, आउटसोर्स , निश्चित अवधि रोजगार भी मजदूरों को यूनियन से दूर करने की साजिश है। वक्ताओं ने कहा किकेंद्रीय योजनाओं के अंतर्गत काम करने वाली योजना कर्मियों जैसे आशा, भोजन माता, आंगनबाड़ी के न्यूनतम मजदूरी 26000 व उन्हें नियमित करने व सामाजिक सुरक्षा की मांग पर लंबे समय से संघर्षरत हैं।

    वक्ताओं ने कहा कि देश में आर्थिक असमानता तेजी से बड़ी है जिसकी जिम्मेदारी केंद्र की सरकार को लेनी होगी केंद्र सरकार बिजली विभाग, रेलवे के निजीकरण व देश की संपत्ति को बड़े पूंजी पतियों को सैपना चाहती है। स्मार्ट मीटर बिजली के निजीकरण की दिशा में पहला कदम है। वकताओ द्वारा प्रदेश में कलसटर के नाम पर बंद किया जा रहे सरकारी स्कूलों पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की और यह भी मांग की की ओ,पी,एस लागू की जाए धरने में आशा संगठन से विजयलक्ष्मी जिला अध्यक्ष नीमा जोशी उपाध्यक्ष भगवती आर्य कोषाध्यक्ष ममता भट्ट कोषाध्यक्ष हेमा पावर ब्लॉक अध्यक्ष रेखा आर्य भजन माता संगठन से उमा देवी गीत देवी शोभा जोशी हाशमी अंसारी कमला खोलिया आशा कंवल प्रेम जालौर आदि मौजूद रहे।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *