काशीपुर फैक्ट्री में विस्फोट, एक की मौत दस घायल : Hydrogen Cylinder Blast At Uttarakhand Factory
गुरुवार सुबह काशीपुर के मुरादाबाद रोड स्थित सूर्या रोशनी लिमिटेड फैक्ट्री में जोरदार धमाके से अफरा-तफरी मच गई। फैक्ट्री परिसर में रखे हाइड्रोजन सिलिंडर में अचानक विस्फोट हो गया, जिसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। धमाके में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गए।हादसा उस वक्त हुआ जब फैक्ट्री की सुबह की शिफ्ट चल रही थी। फैक्ट्री के बाहर रखे हाइड्रोजन सिलिंडरों में से एक में अचानक धमाका हुआ, जिसकी चपेट में लगभग 10 से 12 लोग आ गए।इस हादसे में जिला सीतापुर के ग्राम शेरवाह निवासी श्यामू यादव (29) की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल मुरादाबाद निवासी रोहित (25) की हालत चिंताजनक बनी हुई है, जबकि अन्य घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। सभी घायलों को आनन-फानन में आयुष्मान अस्पताल में भर्ती कराया गया।घायलों में गौरव सिंह, गिरिजा देवी, मनीषा, रोहिताश, सजनी, आलोक, अंकित कुमार, रीता, पूनम, ज्योति और रोहित शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, डीएम नीतिन भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा और सीएमओ के.के. अग्रवाल अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना।
फैक्ट्री परिसर सील, कर्मचारियों को भेजा गया घरविस्फोट के बाद फैक्ट्री परिसर में चीख-पुकार मच गई। चारों ओर धुएं का गुबार फैल गया और कर्मचारी दहशत में आ गए। प्रबंधन ने तुरंत सभी कर्मचारियों को फैक्ट्री से बाहर भेज दिया और पूरे परिसर को सील कर दिया गया है। फिलहाल प्रशासन और पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।
