अल्मोड़ा। जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं बाइक में सवार युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने युवक का शव कब्जे में ले लिया है। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक और परिचालक दोनों मौके से फरार हैं।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर अल्मोड़ा से ताकुला की ओर जा रही बाइक संख्या यूके 01 डी 1557 की भिड़ंत ताकुला की ओर से आ रहे ट्रक संख्या यूके 04 सीए 3604 से हो गई। जिसमें एक युवक की मौत हो गयी। आमने-सामने की टक्कर इनती तेज़ थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गये और हैलमेट पहनने के बावजूद युवक की मौत हो गयी। बाइक के पीछे बैठी युवती बुरी तरह घायल हो गई।
स्थानीय लोगों की सूचना पर काफी देर बाद 108 एंबुलेंस पहुंची और घायल महिला को अल्मोड़ा अस्पताल लाया गया।
