14 फरवरी 2019 को पुलवामा (कश्मीर) मे सी आर पी एफ के 40 जवानों ने देश की सुरक्षा में अपनी जान न्यौछावर कर शहीद हो गये थे।
इन वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देने व इन की शहादत को जिन्दा रखने के लिये दिनांक 14 फरवरी 2023 को सुबह 11.30 से 13.30 (01.30) बजे तक चौघानपाटा गाँधी पार्क अल्मोड़ा मे एक सार्वजनिक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है | उक्त कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों व सामाजिक संगठनो एंव प्रशासन से अनुरोध है कि उक्त कार्यक्रम में अपनी उपस्तिथि देकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि प्रदान करते हुये उनके बलिदान को याद कर शहीदों के परिवारों को सहयोग प्रदान कर उनके मनोबल को बढाये उक्त कार्यक्रम पूरे देश में हो रहा है |अत:आप की सहभागिता अपेक्षित है |
-मनोहर सिंह नेगी
अध्यक्ष कुमाऊँ मंडल
सेन्ट्रल आर्मड पुलिस फोर्स पर्सनल एसोसिएशन ,
उत्तराखंड |
संपर्क नंबर– 9568967356
9410501140,
