रेस्क्यू कर बचाई बुजुर्ग की जान, उपचार हेतु भिजवाया अस्पताल
कल दिनांक 24 मार्च 2023 को समय 17:53 (शाम 5:53) बजे फायर स्टेशन अल्मोड़ा पर जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा सूचना दी गई कि हवालबाग ब्लॉक अल्मोड़ा में कालीमठ से आगे घनेली के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति सड़क से नीचे खाई में गिरा हुआ है और घायल अवस्था में फंसा हुआ है। सूचना पर फायर स्टेशन अल्मोड़ा से रेस्क्यू टीम रेस्क्यू उपकरणों सहित अविलम्ब घटनास्थल पर पहुंची और टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए काफी समय से खाई में गिरे बुजुर्ग व्यक्ति को निकालकर स्टेचर से मुख्य मार्ग सड़क पर लाकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया। 108 वाहन की सहायता से उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया। सूचना पर अल्मोड़ा डायल 112 टीम भी मौके पर पहुंच गई थी।
फायर यूनिट टीम की त्वरित कार्यवाही से बुजुर्ग व्यक्ति की जान बचाई जा सकी।
फायर यूनिट अल्मोड़ा की टीम में एलएफएम किशन सिंह, फायर चालक हरीश रावत, फायर चालक मुकेश सिंह, फायरमैन प्रकाश पांडे और फायरमैन देवेंद्र गिरी शामिल रहें।

