✴️अप्रैल फूल दिवस ✴️आरबीआई स्थापना दिवस
✳️एक राष्ट्र, एक ग्रिड और एक मूल्य की तर्ज पर प्राकृतिक गैस क्षेत्र में समान टैरिफ आज से लागू होगा।
✳️गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट से हराकर आईपीएल 2023 का पहला मैच जीत लिया है।
✳️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोप फ्रांसिस के अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। 86 वर्षीय पोप को हाल के दिनों में सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। उन्हें रोम के अस्पताल में कुछ दिन और रहना होगा।
✳️ उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में बारिश और ओलावृष्टि ने मुश्किल बढ़ा दी है। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम पहुंचे और बारिश की बाद उपजी स्थितियों की जानकारी ली।
✳️ पंजाब के भगोड़े अमृतपाल के मददगार पीलीभीत निवासी जोगा सिंह की लुधियाना में गिरफ्तारी की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस अधिक चौकस हो गई है।
✳️ उत्तराखंड में मौसम शुक्रवार को फिर बदल गया। धारचूला के व्यास और दारमा घाटियों के ऊंचाई वाले इलाकों के अलावा छिपला की पहाड़ी पर भी हिमपात हुआ। वहीँ उत्तराखंड: केदारनाथ धाम में भारी हिमपात देखने को मिला।
✳️ स्वामी रामदेव ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह सभी के लिए एक मिसाल है। उन्होंने योग से 30 किलोग्राम वजन तक घटाया है
✳️राजस्थान में जोधपुर जिले में फलौदी के पास कल हुई सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में 3 बच्चे, एक महिला और एक युवक शामिल है। दुर्घटना में दो बच्चियां घायल हो गई हैं पिक अप वैन में सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे।
✳️ पश्चिम बंगाल के हावड़ा में शिवपुर समेत कुछ इलाकों में बृहस्पतिवार को रामनवमी के जुलूस पर कथित पथराव के बाद शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी दो गुटों के बीच पथराव और हिंसा हुई है ।
✳️एआई चैटबॉट चैटजीपीटी पर बैन लगाने वाला इटली, पहला पश्चिमी देश बन गया है । बताया इससे प्राइवेसी को खतरा।
✳️पाकिस्तान के पेशावर की डार कॉलोनी में शुक्रवार को एक सिख दुकानदार की हत्या कर दी गई ।इससे पहले गुरुवार को कराची में डॉक्टर बीरबल की हत्या कर दी गई थी
सुबह सवेरे: देश दुनिया की प्रमुख खबरें

All type of Computer Works and All Types of govt application etc work