• Mon. Dec 1st, 2025

    मुनाफे के चक्कर मे 15 पेटी,480 पव्वे अवैध शराब बेचना पड़ा महंगा, हो गया गिरफ्तार

    Latest news webfastnews

    जनपद नैनीताल पुलिस का नशे पर वार
    15 पेटी, 480 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 01 व्यक्ति को किया गिरफ्तार

     पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में अवैध नशे की बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु  चैकिंग अभियान चलाने व तस्करों की गिरफ्तारी करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश निर्गत किये गये हैं।
     इस क्रम में डॉ0 जगदीश चन्द्र, एसपी क्राइम/यातायात नैनीताल, हरबन्स सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण तथा  भूपेन्द्र सिंह धौनी, सी०ओ० हल्द्वानी के निर्देशन में  विजय मेहता प्रभारी कोतवाली हल्द्वानी द्वारा थाना हल्द्वानी पुलिस टीम गठित की गयी। 
    टीम द्वारा 6 अप्रैल  को तिकोनिया के पास मैकेनिक रोड वन विभाग गेट के पास थाना हल्द्वानी क्षेत्र में आई 10 कार यू0के0- 05बी-4444 में एक व्यक्ति द्वारा तस्करी हेतु छिपाकर लाई जा रही अवैध शराब बरामद की गयी। 
    उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाने में मु0अ0सं0-192/23 धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।
    पूछताछ में अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि वह अवैध शराब को वर्तमान में शराब की दुकानों के ठेकों में नवीनीकरण कर रहा है।
    पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल

    अलग- अलग दुकानों से अतिरिक्त स्टक को सस्ते दामों में खरीद कर बाद ऊंचे दामों में हल्द्वानी व पहाड़ी क्षेत्रों में अच्छी मांग होने के कारण इसकी सप्लाई करते है जिससे अच्छा मुनाफा मिल जाता है।

    गिरफ्तार अभियुक्त रमेश कोरंगा उम्र- 33 वर्ष पुत्र बहादुर सिंह निवासी- झावेड़ा, पो0 फरसाली, कपकोट हाल निवासी- मेन चौराहा भवाली जिससे 15 पेटी व 480 पव्वे अंग्रेजी अवैध शराब बरामद हुई।

    गिरफ्तारी टीम- में विजय मेहता प्रभारी कोतवाली हल्द्वानी उ0नि0 प्रकाश पोखरियाल, एएसआई कृष्ण कुमार चौकी राजपुरा, का0 सुरेश देवडी चौकी राजपुरा, का0 प्रकाश बडाल चौकी भोटिया पड़ाव,का0 जगत सिंह चौकी राजपुरा शामिल रहें।

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *