• Tue. Dec 2nd, 2025

    सुबह सवेरे: देश दुनिया की बड़ी खबरें

    ❇️भारत ने अपने यहां आतंकवादी गतिविधियों को सहायता और बढ़ावा देने के लिए खालिस्तान समर्थक तत्वों द्वारा ब्रिटेन में राजनीतिक शरण के दुरुपयोग पर अपनी चिंताओं से ब्रिटेन को अवगत कराया।
    ❇️देशभर में पिछले 24 घंटे में कोविड के 7800 से अधिक नए मरीज सामने आए हैं।  इस दौरान कुल 4000 से अधिक मरीज स्‍वस्‍थ हुए। देश में इस समय 40,000 से अधिक कोविड मरीज उपचाराधीन है और स्‍वस्‍थ होने की दर वर्तमान में 98.72 प्रतिशत है।
    ❇️ सरकार ने ओपीडी शुल्क 150 से बढाकर 350 रुपये कर दिया गया है, आईपीडी परामर्श शुल्क 300 से बढ़ाकर 350 रुपये कर दिया गया है।
    ❇️ पंजाब सतर्कता ब्‍यूरो ने आय से अधिक सम्‍पत्ति मामले में पंजाब के पूर्व-मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी को इस महीने की 20 तारीख को पूछताछ के लिए बुलाया है।
    ❇️ पंजाब की भठिंडा छावनी के अंदर गोलीबारी की घटना के सिलसिले में जांच दल ने मैगजीन के साथ एक इंसास राइफल बरामद की है।
    ❇️ सावरकर के पोते ने राहुल गांधी के ख़िलाफ़ मानहानि का मामला दर्ज कराया।
    ❇️ हिंदी और मराठी फ़िल्मों की जानी मानी अभिनेत्री और रंगमंच कलाकार उत्तरा बाओकर का बुधवार को पुणे में निधन हो गया. वो 79 साल की थीं।
    ❇️ म्यांमार की सेना के हवाई हमलों में 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है। देश में जारी गृह युद्ध का ये अब तक का सबसे घातक सैन्य हमला माना जा रहा है।
    ❇️ बुधवार को आईपीएल के रोमांचक मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को तीन रन से हराया. ये महेंद्र सिंह धोनी का 200वां आईपीएल मैच था।
    ❇️ भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आईसीसी मेन्स टी-20 रैंकिग में शीर्ष पर बने हुए हैं।

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *