• Fri. Nov 7th, 2025

    सभी राजकीय विश्वविद्यालयों में एक जैसा शैक्षणिक कैलेंडर लागू किया जायेगा- उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत

    Byswati tewari

    Jan 31, 2023

    उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा है कि बेहतर शैक्षिक वातावरण विकसित करने के उद्देश्य से सभी राजकीय विश्वविद्यालयों में एक जैसा शैक्षणिक कैलेंडर लागू किया जायेगा।
    इसके अंतर्गत विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्रों के लिये एक प्रवेश, एक परीक्षा, एक परिणाम, एक चुनाव और एक दीक्षांत समारोह की थीम पर कार्य करते हुए एकरूपता लाई जायेगी। डॉ रावत ने उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी।
    उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के लिए सभी शिक्षण संस्थानों को नैक मूल्यांकन कराना अनिवार्य होगा। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि सभी विश्वविद्यालयों को अपने संबद्ध महाविद्यालयों में 180 दिवस अनिवार्य रूप से कक्षाएं संचालित करनी होगी।
    छात्र-छात्राओं को पुस्तकालयों में बैठकर अध्ययन करने के लिये प्रेरित करना होगा तथा परीक्षा में बैठने के लिये पूर्व से निर्धारित 75 फीसदी उपस्थित को अनिवार्य रूप से लागू किया जायेगा।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *