उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा है कि बेहतर शैक्षिक वातावरण विकसित करने के उद्देश्य से सभी राजकीय विश्वविद्यालयों में एक जैसा शैक्षणिक कैलेंडर लागू किया जायेगा।
इसके अंतर्गत विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्रों के लिये एक प्रवेश, एक परीक्षा, एक परिणाम, एक चुनाव और एक दीक्षांत समारोह की थीम पर कार्य करते हुए एकरूपता लाई जायेगी। डॉ रावत ने उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के लिए सभी शिक्षण संस्थानों को नैक मूल्यांकन कराना अनिवार्य होगा। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि सभी विश्वविद्यालयों को अपने संबद्ध महाविद्यालयों में 180 दिवस अनिवार्य रूप से कक्षाएं संचालित करनी होगी।
छात्र-छात्राओं को पुस्तकालयों में बैठकर अध्ययन करने के लिये प्रेरित करना होगा तथा परीक्षा में बैठने के लिये पूर्व से निर्धारित 75 फीसदी उपस्थित को अनिवार्य रूप से लागू किया जायेगा।
