अल्मोड़ा। जिला सैनिक कल्याण व पुनर्वास विभाग सेवारत व सेवानिवृत्त सैनिकों के लिए अच्छी ख़बर लाया हैँ। अल्मोड़ा और द्वाराहाट नगर पालिका के अंतर्गत रहने वाले जवानों को गृहकर (हाउस टैक्स) में छूट दी जा रही है।
इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर सीएसए गुप्ता (सेनि) ने बताया कि यह योजना तीनों सेनाओं के सेवारत व सेवानिवृत्त जवानों के लिए चलाई गई है। योजना के तहत अधिकारियों, जेसीओ व अन्य रैंक के जवानों को शामिल किया जाना है। उन्होंने दोनों पालिकाओं में अपने घरों में रहने वाले जवानों से 28 दिसम्बर तक जिला कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत करने को कहा है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आदेवन के लिए नाम, रैंक, सेवारत/सेवानिवृत्त प्रमाणपत्र, वर्तमान पता, मोबाइल नंबर और पूर्व में जमा किए गए गृहकर की रसीद की आवश्यकता होगी।