बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस पर अनुसूचित जाति शिक्षक एसोसिएश ने दी श्रद्धांजलि
आज दिनांक 6 दिसंबर 2024 को भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस पर चौघानपाटा अल्मोड़ा में अनुसूचित जाति शिक्षक एसोसिएशन अल्मोड़ा जनपद ने बाबा साहब की प्रतिमा में माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की तथा बाबा साहब के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। इस अवसर पर उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय महासचिव एडवोकेट नारायण राम ने अपने विचार रखे और पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सुशील बाराकोटी मंडलीय संगठन मंत्री एससी एसटी शिक्षक संघ, दिग्पाल आर्या ज़िला कोषाध्यक्ष (यूक्ता अल्मोड़ा), सुभाष चंद्र ज़िला महामंत्री (यूक्ता अल्मोड़ा), डॉ जगदीश टम्टा ब्लॉक अध्यक्ष (यूक्ता अल्मोड़ा), संजीव आर्या संगठन सचिव (यूक्ता अल्मोड़ा), संजय कुमार ज़िला उपाध्यक्ष (यूक्ता अल्मोड़ा), नवीन चंद्र महामंत्री (ब्लॉक हवालबाग), राजेन्द्र प्रसाद भूतपूर्व सैनिक आदि उपस्थित रहे।
6 दिसंबर को भारतरत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस है। उनकी पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन महाराष्ट्र में राज्य सरकार की ओर से छुट्टी रहती है। डॉ. भीमराव कॉम का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था। डॉक्टर आंबेडकर को संविधान का जनक कहा जाता है। 06 दिसंबर 1956 को उनकी मृत्यु हुई थी। उन्हें बाबा साहब के नाम से जाना जाता है। यह दिन न केवल भारत के सबसे महान समाज सुधारकों और भारतीय संविधान के निर्माताओं में से एक को याद करने का समय है, बल्कि हाशिए पर पड़े समुदायों के अधिकारों की रक्षा में उनके काम के निरंतर महत्व पर विचार करने का भी क्षण है।
