लमगड़ा में एक युवक ने अन्य व्यक्ति पर मारपीट का आरोप लगाया है। जिसमें युवक ने तहरीर में बताया कि उसने जैसे तैसे अपनी भागकर जान बचाई।
जांच में जुटी पुलिस
अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा निवासी युवक ने एक व्यक्ति मारपीट का आरोप लगाया है । पुलिस के मुताबिक ठानामठेना लमगड़ा निवासी प्रेम राम ने तहरीर दी। जिसमें उसने बताया कि गांव के ही विजय कुमार ने उनके साथ गाली गलौज की। बाद में शराब के नशे में उसके साथ मारपीट की। उसने भागकर अपनी जान बचाई। जिसके बाद पुलिस ने मारपीट के आरोप में उस व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस जांच के सभी पहलू जांच रहीं हैं। जिसके बाद आरोपी पर केस किया जाएगा और उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
