Almora: 200 मीटर गहरी खाई में गिरने से एक की मौत
अल्मोड़ा जिले के भतरौंजखान क्षेत्र में मझौड़-जाख रोड पर एक कार 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल गए। उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। उसके परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।सीओ विमल प्रसाद ने बताया कि रविवार की सुबह करीब आठ बजे एक कार मझौड़-जाख रोड पर मर्चुला की ओर से आई और क्रैश बैरियर को तोड़ते हुए खाई में गिर गई। चालक गिरीश चंद्र उम्र 28 वर्ष पुत्र हरिराम निवासी पनुआदोखान थाना भतरौंजखान, पंकज शर्मा उम्र 34 वर्ष पुत्र नंदा बल्लभ हाल निवासी सेक्टर चार बी, वसुंधरा गाजियाबाद और मूल निवासी नखचूलाखाल भतरौंजखान तथा प्रकाश राम उम्र 48 वर्ष पुत्र हरिराम निवासी भनौडी बासोट भतरौंजखान गंभीर रूप से घायल हो गए।उन्होंने बताया कि कार के गिरने की सूचना पुलिस को राहगीरों से मिली। सूचना पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तथा बचाव कार्य शुरू किया। तीनों को खाई से निकालकर रानीखेत अस्पताल भिजवाया। यहां चिकित्सक ने प्रकाश राम को मृत घोषित कर दिया, जबकि ड्राइवर और दूसरे घायल की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।सीओ ने बताया कि कार चालक दिल्ली से सवारी लेकर नखचूलाखाल आया था। सवारियों को छोड़कर पनुआदोखान जा रहा था। उन्होंने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद कार को पुलिस ने क्रेन से बाहर निकलवाया। बताया कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। मामले की जांच की जा रही है।भतरौंजखानखान क्षेत्र में मर्चुला-भतरौंजखान मार्ग पर रविवार की सुबह हुई कार दुर्घटना का कारण नींद की झपकी भी हो सकती है । दुर्घटना स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस कर्मियों का ऐसा मानना है। हालांकि आधिकारिक तौर पर कोई इस तरह की पुष्टि नहीं कर रहा है। पुलिस के अनुसार मौके पर ऐसा कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं मिला दुर्घटना के बारे में जिसे कोई जानकारी दी हो। कार जब अनियंत्रित होकर खाई में गिरी तो आसपास के क्षेत्र से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। भतरौंजखान पुलिस के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि सुबह के समय लंबा सफर करके आए कार चालक को संभवतया नींद की झपकी लग गई होगी इस वजह से कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने की संभावना हो सकती है। पुलिस के अनुसार प्रथमदृष्टया जांच में ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है। यह पता चला है कि चालक सवारियों को लेकर भतरौंजखान क्षेत्र में आया था सामान्य तौर पर सुबह के समय नींद की झपकी लगना सामान्य बात है ऐसे में पुलिसकर्मी दुर्घटना का कारण चालक को लगी झपकी को मान रहे हैं। कार से मिले नंबरों के आधार पर पीड़ितों के परिजनों को दुर्घटना की जानकारी दी गई और उनसे भी पुलिस ने पूछताछ की। एएसपी हरबंश सिंह के अनुसार नींद की झपकी भी हादसे का कारण हो सकती है। फिलहाल मामले की जांच की जा रहा है।