• Tue. Oct 21st, 2025

    Almora स्कूली बच्चों की जान जोखिम में डालने वाले लापरवाह चालक को पुलिस ने सिखाया सबक

    बोलेरो हुई सीज,ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण

    देवेन्द्र पींचा,एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को स्कूली बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत चेकिंग अभियान चलाकर वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाकर उनकी जान जोखिम में डालने वाले लापरवाह चालकों/संचालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।

    अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भतरौजखान निरीक्षक सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा छोटी घट्टी में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था,इस दौरान मछोड़ से भतरौजखान की ओर जा रही टैक्सी बोलेरो जिसकी क्षमता 8 सवारियों की थी,चालक द्वारा वाहन में 20 बच्चों सहित कुल 22 लोगों को खतरनाक तरीके से बिठाया गया था,जो उनकी जान के लिये खतरनाक साबित हो सकता था। वाहन को मौके पर सीज किया गया और बच्चों को अन्य बस से गन्तव्य को भेजा गया।
    चालक के ड्राइविंग लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है।वाहन स्वामी को भविष्य में ऐसा न करने की सख्त हिदायत दी गई है।

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *