Almora: बीजेपी के जिलाध्यक्ष बने महेश नयाल
अल्मोड़ाः पातालदेवी स्थित भाजपा कार्यालय में जिला चुनाव प्रभारी और चुनाव समिति ने महेश नयाल को भारतीय जनता पार्टी का नया जिलाध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की। बीजेपी जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी महेश नयाल को सौंपने के बाद कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. महेश नयाल ने इस जिम्मेदारी के लिए प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि वो संगठन को और अधिक मजबूत कर आगामी 2027 में अपना परचम लहराएंगे.अल्मोड़ा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष महेश नयाल ने कहा कि वो संगठन को और अधिक मजबूत करने का काम करेंगे. इसके लिए वो संगठन के पुराने और उम्रदराज कार्यकर्ताओं के घर-घर जाकर उनसे मुलाकात करेंगे. साथ ही जो कार्यकर्ता किसी कारण से निष्क्रिय पड़े हैं, उन्हें फिर से सक्रिय करने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा पार्टी से जोड़कर संगठन को मजबूती देने का काम करेंगे। वहीं पार्टी में लंबे समय से सक्रिय रहने वाले महेश नयाल को जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर समर्थकों में खुशी का माहौल है।