• Sun. Nov 9th, 2025

    अल्मोड़ा: नौ घण्टे के अन्दर पोक्सो एक्ट के तीन आरोपियों को चौखुटिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

    18 जनवरी को चौखुटिया निवासी एक व्यक्ति ने थाना चौखुटिया में तहरीर दी कि उसकी नाबालिग पुत्री उम्र-16 वर्ष को तीन व्यक्ति भगाकर ले गये है,  जिस पर थाना चौखुटिया में तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया है।

              प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा मामले के संज्ञान में आने पर नाबालिग बालिका को भगाकर ले जाने सम्बन्धी इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ महन्त को नाबालिग बालिका को शीघ्र बरामद कर संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।  

              थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ महन्त के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा नाबालिग बालिका की बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु ठोस सुरागरसी पतारसी /सूचना संकलन कर 18 जनवरी को नाबालिग बालिका को द्वाराहाट से पहले सुरईखेत तिराहे से अभियुक्त विशाल चंन्द्र के कब्जे से बरामद किया गया।

    1-अभियुक्त विशाल चंद्र द्वारा नाबालिग बालिका को बहलाफुसलाकर अपने साथ ले जाकर उसके साथ गलत काम करने पर धारा- 363/366A/376 IPC व 5/6 पोक्सो अधिनियम।
    2-अभियुक्त महेश चंद्र को नाबालिग बालिका को भगाने में अभियुक्त का सहयोग करने पर धारा- 363/366A IPC व 16/17 पोक्सो अधिनियम।
    3-शिवा आगरी उर्फ शंकर कुमार को नाबालिग बालिका को भगाने में अभियुक्त का सहयोग करने तथा अपने घर में रखने पर धारा- 363/366A/368 IPC व 16/17 पोक्सो अधिनियम के तहत तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पंजीकृत अभियोग में आवश्यक  कार्यवाही की जा रही है।  

    गिरफ्तार अभियुक्त

    1- विशाल चन्द्र उम्र 19 वर्ष पुत्र हरीश चन्द्र, निवासी ग्राम नारसिंह, थाना द्वाराहाट, जिला अल्मोड़ा
    2- महेश चंद्र उम्र 50 वर्ष पुत्र प्रेम राम, निवासी ग्राम उडलीखान, थाना चौखुटिया, जिला अल्मोड़ा
    3- शिवा शंकर आगरी उर्फ शंकर कुमार आगरी उम्र- 39 वर्ष पुत्र तिलाराम आगरी, निवासी बसकनिया ग्राम सिरौली, थाना चौखुटिया, जिला अल्मोड़ा

    पुलिस टीम

    1-थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ महंत
    2-हेड कानि0 दीपक कुमार, थाना चौखुटिया
    3- कानि0 मनोज  कुमार, थाना चौखुटिया
    4- म0कानि0 रितु रानी, थाना चौखुटिया

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *