• Thu. Nov 21st, 2024

    वेब फ़ास्ट न्यूज़

    पल- पल की खबर, पल भर में . . .

    नाबालिग के साथ हुए अपराध में बरती जा रही लापरवाही को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार का फूंका पुतला

    Byswati tewari

    Aug 31, 2024

    अल्मोड़ा। जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज के नेतृत्व में चौघानपाटा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर सल्ट प्रकरण पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भाजपा के दबाव में की जा रही लापरवाही और दोषियों को बचाने की साजिश को लेकर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया।

    इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा मुख्यमंत्री और सल्ट विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की..

    एसएसपी को संबोधित ज्ञापन में जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज द्वारा समस्त कांग्रेसजनों की ओर से संयुक्त रूप से कहा गया कि कल शाम को सल्ट में हुई घटना से समस्त क्षेत्रवासी स्तब्ध हैं, आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है..

    देवभूमि उत्तराखंड में अब महिला अपराध की घटनाएं आम होती जा रही हैं,इसके लिए दोषियों को संरक्षण देने की मानसिकता दोषी है..

    महिला अपराधों के प्रति चिंता और बढ़ जाती है, जब ऐसे अपराधों के कारित होने पर हम हमारा प्रशासन भी बचाव की मुद्रा में होता है, हम आरोपी को उस सख्ती के साथ नहीं देखते जैसे हमें देखना चाहिए।

    सल्ट प्रकरण में भी मुकदमा दर्ज होने में हुई देरी हमको हतोत्साहित करेगी, और अपराधियो के हौसले को बढ़ाएगी..
    बेटियां सभी की एक जैसी होती हैं, उनके खिलाफ किसी भी अपराध को आज ये सख्त संदेश देने की आवश्यकता है कि बहन बेटियों के सम्मान से खिलवाड़ के खिलाफ पूरा तंत्र एकजुट होकर उसको सजा दिलाने को प्रतिबद्ध होना चाहिए..

    पुलिस प्रशासन को चाहिए कि ऐसे मामलों में बिना किसी राजनीतिक दबाव के आरोपी को आरोपी की नजर से देखते हुए उसे किसी प्रकार की ढील न दी जाए, उसको कैसे सख्त से सख्त सजा मिले, इस ओर कार्य होना चाहिए।

    पूर्व में अंकिता भंडारी हत्याकांड,चंपावत में भाजपा के मंडल अध्यक्ष द्वारा दुराचार जैसे कई वाकए हो चुके हैं, जिन्हें दबाने के कई आरोप सरकार पर लग चुके हैं, इसका परिणाम यह हुआ कि देव भूमि में इन मामलों की संख्या में इजाफा हुआ है, जो कि सरकार की नाकामी है.भाजपा के सल्ट मंडल के अध्यक्ष की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं होने पर कांग्रेस उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी

    कार्यक्रम में अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी जी, नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष राधा बिष्ट, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक कुमार, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष संजू सिंह, प्रदेश सचिव महिला लता तिवारी, जिला महामंत्री गीता मेहरा, सोशल मीडिया प्रभारी शरद साह, सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष अरविंद रौतेला, नगर महिला अध्यक्ष दीपा साह, रजनी टम्टा, जिला प्रवक्ता निर्मल रावत, तारा तिवारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य परितोष जोशी, जया जोशी, फेमिना खान, दीपा गुरुरानी, राधा टम्टा, जया जोशी, दीपा गोस्वामी, जिला महामंत्री परितोष जोशी, पूरन रौतेला , सभासद हेम चंद्र तिवारी, विनोद वैष्णव, महेश चंद्र आर्य, पवन मेहरा, अमित बिष्ट, मोहन सिंह देवली, दीपेश कांडपाल, मयंक बिष्ट, प्रदीप बिष्ट, निजाम कुरैशी, गौरव सतवाल, दीपक जोशी, ललित सतवाल, बीके पांडे, सुनील कर्नाटक, राहुल कुमार, सलीम अख्तर, प्रवीण भोज, जगदीश तिवारी, गजेंद्र सिंह फर्त्याल, हरीश भट्ट, मनोज सनवाल ,शशांक बिष्ट, रविंद्र टम्टा, कार्तिक साह, सोमेश्वर ब्लॉक अध्यक्ष शिवराज नयाल, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज बिष्ट, नितिन रावत, बाल विक्रम सिंह रावत, निर्मल रावत , सहजाद अंसारी, एनडी पांडे,सलीम अख्तरआदि मौजूद रहे।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *