Almora: चाय की दुकान में शराब परोस रहा था दुकानदार, देघाट पुलिस ने रंगे हाथ धर दबोचा
देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्षों, एसओजी, एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व नशा तस्करों की गिरफ्तारी के लिये सख्त निर्देश दिये गये है। आज दिनांक- 09.04.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष देघाट श्री दिनेश नाथ महन्त के नेतृत्व में देघाट पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान मालीखेत में 01 व्यक्ति कुंदन सिंह अपने चाय की दुकान में अवैध रुप से शराब परोस रहा था जिसके कब्जे से 07 बोतल अंग्रेजी शराब मैकडॉवेस डबल वन व्हिस्की व आधी बोतल खुली हुई तथा शराब पिलाने के लिए तीन अदद प्लास्टिक के गिलास व एक प्लास्टिक की बोतल पानी से आधी भरी हुई बरामद करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना देघाट में आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-
कुंदन सिंह उम्र करीब 38 वर्ष पुत्र बहादुर सिंह निवासी ग्राम नगर कोटिया, देघाट जिला अल्मोड़ा
देघाट पुलिस टीम का नाम –
1- अपर उ0नि0 गणेश सिंह राणा
2- हेड कानि0 सुरेंद्र सिंह
3- कानि0 योगेश गोस्वामी