• Mon. Dec 1st, 2025

    अल्मोड़ा: अब पुलिस को यातायात सुधार मे कुछ नया करने की जरूरत- डीजीपी अभिनव कुमार

    ByD S Sijwali

    Sep 27, 2024

    उत्तराखण्ड़ मे 15% पुलिस कर्मियो की कमी है शीघ्र ही भर्ती होगी

    अल्मोडा , पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अभिनव कुमार ने आज अल्मोडा मे एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि समस्थ पर्वतीय जनपदों मे यातायात का दबाव बढा है साथ ही पर्यटन मे भी वृद्धि हुई है ।

    अब पुलिस को यातायात मे कुछ नया करने की जरूरत है जिसमें पार्किग की ज्यादा से ज्यादा जरूरत है। पार्किग के लिये विभिन्न सम्भावित क्षोत्रो से धन जुटाया जायेगा । प्रदेश मे सड़क दुर्घटनाओं मे बड़ी वृद्धि हो रही है जिसे रोकना जरूरी है उन्होंने कहा कि , दो पहिया वाहनो हैलमेट पहनना जरूरी है । इसके लिये सी सी टी बी कैमरों की संख्या बढाई जायेगी।

    ड्रग्स को लेकर पेरेंट्स गार्जन व शिक्षक से अपील की गई है कि वह ड्रग्स ममलो पर समय पर सुचित करे , ताकि उनके बच्चों की काउन्सलिंग की जा सके ।उन्होंने कहा कि ड्रग्स के पीछे जो बड़े लोग है इनके साथ , पुलिस को कडाई से निपटेगी उन्होने कहा ,कि महिलाओं के साथ अपराधों को लेकर भी पुलिस सजग है । अंकिता मामले मे पुलिस के सामने जो चुनौती थी इसका त्वरित संज्ञान लिया । बलात्कार के मामले मे उन्होंने कहा कि अक्सर बलात्कारी व पीडिता आपसी जान पहचान वाले होते है । इसी कारण पुलिस को त्वरित कार्यवाही मे कुछ अड़चन आती है। जिन स्थानों मे महिला अपराधों मे वृद्धि देखी जा रही है वहा महिलाओं को सुरक्षा गेने मे त्वरित कार्यवाही होगी , पीड़ित महिलाओं को न्याय देने मे पुलिस सदैव तत्पर है ।इस मामले मे त्वरित कार्यवाही हो इसकी व्यवस्था की गई है । ड्ग्स के मामलों मे यदि किसी को झूठा फसाती है तो तो इस पर भी जांच होगी पर ड्ग्स के सौदागरों को कतई नही छोड़ा जायेगा ।हमारी मित्र पुलिस अपने नागरिकों व पर्यटकों के लिये ही मित्र पुलिस है । अपराधियों के लिये स्पष्ठ सन्देश है कि वह पुलिस को हल्के मे ना ले ।

    उत्तराखण्ड़ मे 15% पुलिस कर्मियो की कमी है शीघ्र ही भर्ती होगी, पुलिस कार्य क्षमता प्रकरण में कैटीगरी बनाई जा रही है दिसमे तीन कैटेगरी बनाई जा रही है । राशनिंग मे भी मानक बनाये जा रहे है पर्यावरण के संम्बन्ध मे भी पुलिस के इन्फ्रास्ट्रक्चर का ध्यान लिया जा रहा है । ड्रग्स के बड़े व्यपारियों के तार बाहरी प्रदेशो से जुड़ा है ,
    हल्द्वानी मे विकलांग प्रकरण मे उन्होंने कहा कि फर्जी रूप से बने दिब्यांग की जाच होगी। पुलिस वर्कलोड के सम्बन्ध में दबाव जरूर है। ग्रेट पे के सम्बन्ध में पुलिस को यू पी की तरह ही वेतनमान मिल रहा है।

    कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दवेंद्र पिंचा एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *