आदित्य गुरुरानी के तीन गोल्ड सिल्वर पदक हासिल कर एशियाई चैंपियन बनने पर धूणी मंदिर समिति ने किया भव्य स्वागत
उज़्बेकिस्तान में आयोजित आयोजित एशियन क्लासिकल चैंपियनशिप 2024 में अल्मोड़ा गुरुरानी खोला निवासी आदित्य गुरुरानी द्वारा तीन गोल्डन एक सिल्वर पदक हासिल कर एशियाई चैंपियन बनने पर धूणी मंदिर समिति गुरुरानी खोला द्वारा आदित्य गुरुरानी का भव्य स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आदित्य के पिता योगेश गुरुरानी ने बताया परिवार के सहयोग व रोशनी समिति हल्द्वानी के मार्गदर्शन तथा आदित्य की दृढ़ इच्छा शक्ति के बदौलत व अपनी दिव्यांगता के बावजूद आदित्य इस लक्ष्य को हासिल करने में सफल रहा । इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में धूणी मंदिर समिति के अध्यक्ष नवीन चंद्र गुरुरानी ने कहा की यह सफलता युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी सम्मान समारोह में आदित्य के माता-पिता बहन ताऊ जी ताई जी वह अन्य परिजन भी उपस्थित रहे उनके ताऊजी भूवन चंद्र गुरुरानी ने कहा आदित्य की सफलता हमारे परिवार के लिए सम्मान व गौरव की बात है उन्होंने धूणी मंदिर समिति का आधार जताया।
समान समारोह को श्री महेश चंद्र गुरुरानी दीपा गुरुरानी प्रदीप जोशी राजीव राज गुरुरानी खजान कांडपाल लक्ष्मी जोशी दीपा कांडपाल हरीश गुरुरानी प्रेरणा गुरुरानी नूतन गुरुरानी आदि ने संबोधित किया बैठक का संचालन कैलाश गुरुरानी ने किया इस अवसर पर धूणी मंदिर के अध्यक्ष नवीन चंद गुरुरानी महेश चंद्रा गुरुरानी सचिव आशीष गुरुरानी दिनेश गुरुरानी ललित गुरुरानी चंपा गुरुरानी निर्मला अधिकारी इंदु उपाध्याय जीवंती गुरुरानी कमला बिष्ट अशोक कुमार भावना आदि उपस्थित रहे नगर पालिका के निवर्तमान सभासद मनोज जोशी ने भी आदित्य की उपलब्धि पर उन्हें हार्दिक बधाई दी।