• Sat. Feb 22nd, 2025

    अक्षय उर्जा संरक्षण दिवस: निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, विजेता प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

    परियोजना अधिकारी, उरेड़ा, अल्मोड़ा एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में दिसम्बर के द्वितीय सप्ताह में उर्जा संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय स्तर पर उर्जा संरक्षण से संबंधित निबन्ध एवं एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। अक्षय उर्जा दिवस के अवसर पर प्रातःकाल नगर क्षेत्र के विद्यालयों के छात्र/छात्राओं द्वारा उर्जा संरक्षण का संदेश देते हुये नन्दादेवी प्रांगण से चौद्यानपाटा तक विशाल रैली का आयोजन किया गया। विद्यालय के उपरान्त उक्त कार्यक्रमों का आयोजन विकासखण्ड स्तर पर किया गया।

    हर साल 14 दिसंबर को ऊर्जा दक्षता तथा संरक्षण में देश की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए ‘राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस’ मनाया जाता है


    14 दिसम्बर 2023 को उर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय उर्जा संरक्षण दिवस का आयोजन रा0इ0का0 अल्मोड़ा में आयोजित किया गया जिसमें ब्लॉक स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

    जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी ए0डी0 बलोदी द्वारा प्रतिभागी छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुये उर्जा संरक्षण के बारे में छात्र/छात्राओं व्यापक जानकारी प्रदान की। उन्होने कहा कि आज का युग आधुनिकरण का युग है आधुनिकरण के लिए अत्यधिक उर्जा की आवश्यकता होती है बिना उर्जा के मानव जीवन की कल्पना भी नही की जा सकती है फिर भी हमें संसाधनों का दोहन नही करना चाहिए। व्यक्ति को अपने दैनिक जीवन में उर्जा संरक्षण के तरिकों में सबसे पहले अपने घर से उर्जा संरक्षण करना सीखना होगा।

    वहीं उत्तराखण्ड अक्षय उर्जा विकास अभिकरण (उरेड़ा) के परियोजना अधिकारी मनोज कुमार बजेठा ने छात्र/छात्राआंे को सम्बोधित करते हुये बताया कि उत्तराखण्ड अक्षय उर्जा विकास अभिकरण उरेड़ा उत्तराखण्ड में उर्जा संरक्षण एवं उर्जा दक्षता के प्रचार-प्रसार एवं क्रियान्वयन हेतु डेजिग्नेटेड एजेन्सी नामित है, उर्जा संरक्षण एवं दक्षता कार्यक्रमों के संचालन के साथ-साथ जनजागरुकता हेतु भी उरेड़ा विभिन्न स्तरों पर प्रयासरत है। उन्होने छात्र/छात्राओं से अधिक से अधिक अक्षय उर्जा का प्रयोग करने हेतु अपने अभिभावकों को प्रेरित करने हेतु कहा।

    प्रधानाचार्य नन्दन सिंह बिष्ट ने कहा कि अक्षय उर्जा, ऊर्जा का ऐसा विकल्प है जो असीम (सपउपजसमेे) है। ऊर्जा का पर्यावरण से सीधा सम्बन्ध है। ऊर्जा के परम्परागत साधन (कोयला, गैस, पेट्रोलियम आदि) सीमित मात्रा में होने के साथ-साथ पर्यावरण के लिये बहुत हानिकारक हैं। दूसरी तरफ ऊर्जा के ऐसे विकल्प हैं जो पूरणीय हैं तथा जो पर्यावरण को कोई हानि नहीं पहुंचाते।

    एस0एम0सी0 अध्यक्ष एस0एस0 कपकोटी ने छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि सौर ऊर्जा, भारत में सौर ऊर्जा की काफी सम्भावनाएँ हैं क्योंकि देश के अधिकतर भागों में वर्ष में 250-300 दिन सूर्य अपनी किरणें बिखेरता है। सूर्य से ऊर्जा प्राप्त करने के लिए फोटोवोल्टेइक सेल प्रणाली का प्रयोग किया जाता है। फोटोवोल्टेइक सेल सूर्य से प्राप्त होनेवाली किरणों को ऊर्जा में परिवर्तित कर देता है। आज के समय को देखते हुये उर्जा संरक्षण किया जाना अत्यन्त आवश्यक है।

    कार्यक्रम के संयोजक विनोद कुमार राठौर बताया गया कि जनपद स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी को रु.2000/-, द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी को रु.1500/- एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को रु.1000/- की नगद धनराशि उनके खातों में प्रेषित की जा रही है। साथ ही प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान किये गये।

    कार्यक्रम के निर्णायक राजेश बिष्ट, डॉ0 प्रभाकर जोशी, पंकज जोशी, भास्कर पाण्डेय, दीप चन्द्र पाण्डेय, अजरा परवीन थे।

    जनपद स्तर पर आयोजित जूनियर वर्ग की निबन्ध प्रतियोगिता में कु0 हिमानी कड़ाकोटी, कक्षा 7, रा0क0उ0मा0वि0 बासोट द्वारा प्रथम, शुभम सिंह जलाल, कक्षा 8, ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा द्वारा द्वितीय एवं कु0 अंजलि अधिकारी, कक्षा 8, रा0बा0इ0का0 द्वाराहाट द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार सीनियर वर्ग में कु0 रिया नेगी, कक्षा 10, रा0इ0का0 सलौंज द्वारा प्रथम, कु0 ज्योति रावत, कक्षा 11, रा0बा0इ0का0 अल्मोड़ा द्वारा द्वितीय एवं ध्रुव जोशी, कक्षा 10, उ0मा0वि0 सिमलखेत द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला जूनियर वर्ग में कु0 संस्कृति अधिकारी, कक्षा 8, ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा द्वारा प्रथम, चन्दन रावत, कक्षा 8, रा0उ0मा0वि0 पौधार द्वारा द्वितीय एवं कु0 दिक्षा जमनाल, कक्षा 7, जू0हाईस्कूल सीम द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार सीनियर वर्ग में कु0 वर्तिका पाण्डे, कक्षा 10, आर्य कन्या इ0का0 अल्मोड़ा द्वारा प्रथम, मनीष सिंह रावत, कक्षा 12, रा0इ0का0 विनोलीस्टेट द्वारा द्वितीय एवं कु0 शिवांगी सकलानी, विजडम कान्वेट स्कूल चौखुटिया द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया।

    कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य रा0इ0का0 अल्मोड़ा नन्दन सिंह बिष्ट द्वारा की गयी। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राओं के साथ मार्गदर्शक शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन गोविन्द सिंह रावत, प्रवक्ता, रा0इ0का0 अल्मोड़ा तथा विनोद कुमार राठौर द्वारा संयुक्त रुप से किया गया।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *