शुक्रवार को आयुष मंत्रालय व निदेशक महोदय होमियोपैथी स्वास्थ्य सेवाए उत्तराखंड एवम जिला होम्योपैथी चिकित्साधिकारी अल्मोड़ा महोदया के निर्देशानुसार राजकीय होमियोपैथी चिकित्सालय जैंती द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय कालाडुंगरा जैंती में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।




कुल 16 बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण
जिसमें चिकित्सालय की प्रभारी डॉक्टर कविता हर्ष द्वारा बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें बच्चो को निशुल्क दवाईयां वितरित की गई । डॉक्टर कविता हर्ष द्वारा बच्चो को सही खानपान और साफ सफाई के बारे मे जानकारी दी गई ।शिविर में कुल 16 बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां वितरित की गई ।इस कार्य में एम पी डब्लू खड़क सिंह और स्कूल की प्रधानाध्यापिका सोनी बिष्ट व अन्य द्वारा सहयोग दिया गया ।
All type of Computer Works and All Types of govt application etc work