अल्मोड़ा: छात्रा ने अस्पताल के शौचालय में दिया बेटी को जन्म, Student gives birth to daughter in hospital toilet
अल्मोड़ा कोतवाली क्षेत्र के एक हॉस्पिटल के टॉयलेट में नाबालिग छात्रा द्वारा बच्ची को जन्म देने का मामला सामने आया है। आनन-फानन में नाबालिग व उसकी नवजात बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल दोनों स्वस्थ्य बताए जा रहे है। नाबालिग नर्सिंग की छात्रा बताई जा रही है।
यहां बीते सोमवार की रात करीब पौने 9 बजे चार युवक-युवितयां इमरजेंसी में जिले के कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक हॉस्पिटल में 18 साल से भी कम आयु की एक छात्रा को पेट में दर्द की शिकायत लेकर उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात चिकित्सक उसका उपचार शुरू करते इससे पहले छात्रा ने शौचालय जाने की बात कही। कुछ ही समय बाद अस्पताल के कर्मचारियों को शौचालय से नवजात की रोने की आवाज सुनाई दी। आनन-फानन में अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मचारी और चिकित्सक दौड़कर टॉयलेट में पहुंचे। जहां उन्होंने देखा कि, छात्रा ने एक स्वस्थ्य बेटी को जन्म दिया था।
इस घटना से कर्मचारियों में हड़कंप मच पड़ा। घबराए कर्मचारियों ने तुरंत छात्रा व नवजात को अस्पताल में भर्ती कर जरूरी उपचार दिया गया। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि छात्रा व उसकी नवजात बेटी दोनों पूरी तरह स्वस्थ्य है। कोतवाल जगदीश चंद्र देउपा ने बताया कि अस्पताल की सूचना के बाद पुलिस को मौके पर भेजा गया था। फिलहाल नाबालिग के परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर प्राप्त होने के बाद मामले में कार्यवाही की जाएगी।