• Sun. Jun 22nd, 2025

    हल्द्वानी नैनीताल से अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ को जोड़ने वाली मुख्य सड़क क्वारब मार्ग (राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-109) 15 मई 2025 तक रात में 11 बजे से सुबह 5 बजे तक हल्के एवं भारी वाहनों के संचालन हेतु पूर्णतः बंद रहेगा। यात्री वैकल्पिक मार्ग के रूप में अल्मोड़ा-विश्वनाथ-शहरफाटक मोटर मार्ग (राज्य मार्ग-13) और खैरना-रानीखेत मोटर मार्ग (राज्य मार्ग-14 का चुनाव कर सकते है।

    राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-87 विस्तार (नया-109) के किमी0-56 क्वारब पुल के पास हिल साइड की ओर लगभग 200 मी० लम्बाई में भू-स्खलन जोन (Land Slide Zone) बन जाने लगातार मलवा एवं बोल्डर गिरने के कारण सुलभ एवं सुरक्षित यातायात के दृष्टिगत पोकलेन, जे०सी०बी० मशीन तथा टिप्पर लगाते हुए क्षतिग्रस्त भाग में पहाडी की और हिल कटिंग का कार्य कराया जा रहा है। इस मार्ग में कटिंग करने के उपरान्त सोलिंग आदि कार्य करते हुये मार्ग को यातयात हेतु लगातार सुलभ बनाया जाता रहा है।

    वर्तमान में सड़क पर पहाड़ी से पत्थर / मलवा आदि गिरना कुछ-कुछ समयान्तराल पर जारी होने के कारण मोटर मार्ग को रात्रि समय यातयात हेतु असुरक्षित है।अतः अल्मोड़ा-क्वारब राष्ट्रीय राजमार्ग 109 के किमी-56 मे हो रहे लगातार भू-स्खलन /सड़क धसने व बोल्डर गिरने से यात्रियों के सुरक्षा के दृष्टिगत आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 के अध्याय IV की धारा 34 (ख) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये दिनांक 01 मई 2025 से दिनांक 15 मई 2025 करी रात्रि 11:00 बजे से प्रातः 05:00 बजे तक उक्त मार्ग को हल्के एवं भारी वाहनों के संचालन हेतु पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जाता है।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *