• Sun. Oct 19th, 2025

    Almora: कफ सिरप की जांच हेतु दवाई की दुकानों का निरीक्षण

    Byswati tewari

    Oct 15, 2025 #almora news

    औषधि निरीक्षक पूजा जोशी ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार पुष्कर सिंह धामी से प्राप्त आदेशों के क्रम में एवं आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में कफ सिरप प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुई आज मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया गया ।

     

    निरीक्षण के दौरान बच्चों के 02 कफ सिरप के नमूने गुणवत्ता जांच हेतु लिए गए । निरीक्षण के दौरान उक्त मेडिकल स्टोरों में प्रश्नगत औषधियां जैसे की 01-SYP. COLDRIF.02- SYP. RESPIFRESH -TR .03- SYP. RELIFE का स्टॉक कहीं भी उपलब्ध नहीं पाया गया ।इसी क्रम में जनपद अल्मोड़ा में मेडिकल स्टोर स्वामियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि पाँच वर्ष से कम आयु के बच्चों को बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी प्रकार की खांसी या जुकाम की दवा नहीं दी जानी चाहिए।

     

     

    साथ ही पांच वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों में भी इन दवाओं का उपयोग केवल चिकित्सक की जांच, उचित खुराक, न्यूनतम अवधि तक उपयोग एवं सुरक्षित दवा संयोजन का पालन करते हुए किया जाना चाहिए। औषधी निरीक्षक पूजा जोशी ने बताया की लैब से रिपोर्ट आने के पश्चात् यदि औषधिया मानकों अनुरूप नहीं पाई जाती है तो ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 के नियमानुसार कार्रवाई अमल में लायी जाएगी । इसके अतिरिक्त मेडिकल स्टोर को निर्देश दिए गए कि लाइसेंस की शर्तों का अनुपालन करे एवं योग्य चिकित्सक के पर्चे पर ही बच्चों की औषधिया वितरण करे। उक्त कार्यवाही जनपद में आगे भी जारी रहेगी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *