• Sat. Jul 12th, 2025

    अल्मोड़ा: मेडिकल स्टोरों में हुआ संयुक्त निरीक्षण, एक्सपायर्ड दवाईयों की जांच व लाइसेंस किए चेक

    अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार व जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में दिनांक 10/07/2025 को शचि शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा, पूजा जोशी ड्रग इंस्पेक्टर अल्मोड़ा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अल्मोड़ा डा० योगेश पुरोहित एवं डा० दीपिका धर्मसत्तु प्रभारी चिकित्साधिकारी S.A.D शीतलाखेत अल्मोड़ा एवं द्वारा “Safe Drugs: Safe Life” (सुरक्षित दवा-सुरक्षित जीवन) अभियान के अनुक्रम में धारानौला से करबला तक के विभिन्न मेडिकल स्टोरों का संयुक्त आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

    इस निरीक्षण के दौरान एक्सपायर्ड दवाईयों की जांच की गयी एवं मेडिकल स्टोर संचालकों के लाइसेंस भी चेक किए गए।सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा बताया गया कि कुछ मेडिकल स्टोरों में एक्सपायरी बॉक्स नहीं बनाए गए हैं, कैश मेमो मैंटेन नहीं किए जा रहे है, फ़्रिज बंद करके उसमें टेटनस के इंजेक्शन रखे गये है जो की बहुत आपत्तिजनक है व कैमरे भी नहीं लगाये गये है।एक्सपायर्ड डेट की दवाईयां व ऐसी दवाइयाँ जिनको फ़्रिज में टेम्परेचर मैंटेन कर रखना होता है पर नहीं रखा जा रहा है लोगों के लिए बहुत हानिकारक हो सकती है।

    मेडिकल स्टोरों में नियमानुसार फ़्रिज का टेम्परेचर मैंटेन कर दवाइयाँ रखने, कैश मेमो मैंटेन करने, एक्सपायरी बॉक्स बनाने, सभी ग्राहकों को बिल उपलब्ध कराने,दुकानों में कैमरा लगवाने आदि निर्देश मेडिकल स्टोर संचालकों को दिए गये।सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा राम कृष्ण मिशन कुटिर ब्राइटनर कॉर्नर करबला में “सुरक्षित दवा-सुरक्षित जीवन” के अभियान के अनुक्रम में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर लगाए गए विधिक स्टॉल का निरीक्षण भी किया गया।इस अवसर पर अधिकार मित्र भावना तिवारी व नीमा बिनवाल उपस्थित रहीं।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *