• Sun. Feb 23rd, 2025

    आखिर कब होगा कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन निर्माण पूरा? रीठागाडी दगड़ियों संघर्ष समिति ने सीएम को भेजा ज्ञापन

    Byswati tewari

    May 9, 2024

    अल्मोड़ा जिले के भैसियाछाना विकास खंड के कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन निर्माण कार्य डेढ़ साल बीत जाने के बावजूद भी अधर में लटकने के संबंध में आज रीठागाडी दगड़ियों संघर्ष समिति ने जिलाधिकारी के माध्यम से सीएम को ज्ञापन सौंपा।

    डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य नहीं हुआ शुरू

      डेढ़ साल बीत जाने के बावजूद भी कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। इससे पूर्व में  जिला अधिकारी अल्मोड़ा, जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी अल्मोड़ा,सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तराखंड शासन महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं  परिवार कल्याण निदेशालय को भी अवगत कराया गया। लेकिन डेढ़ साल से भी ज्यादा समय हो गया अभी तक कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ।    

    अस्पताल भवन निर्माण कार्य डेढ़ साल बीत जाने के बावजूद भी अधर में क्यों?
                     

    मान्यवर बड़े दुःख की बात है एक तरफ उत्तराखंड सरकार बोलती है स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं  का निराकरण हर क्षेत्र में कर रहे हैं। परन्तु अल्मोड़ा जिले के भैंसियाछाना विकास खंड का  कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन निर्माण कार्य डेढ़ साल बीत जाने के बावजूद भी अधर में क्यों?      

    जल्द कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन निर्माण कार्य हो शुरू
                                 

    रीठागाडी दगड़ियों संघर्ष समिति  के सदस्यों ने कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन निर्माण शुरु नहीं होने पर चिंता जताई  अस्पताल भवन निर्माण कार्य बंद के चक्कर में समिति के  सदस्यों का आक्रोश दिन पर दिन बढ़ते जा रहा है। दूसरी तरफ कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन के सामने कनारीछीना के दुकानदारों के मकानों को मध्य नज़र रखते हुए कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन निर्माण कार्य शुरू किया जाय।   

    सदस्य हैं संघर्ष करने को तैयार
      

    समिति ने कहा मान्यवर आपसे विनम्र निवेदन है अगर बरसात आने से पहले कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन निर्माण कार्य शुरू नहीं किया तो बरसात के समय अस्पताल भवन के सामने रह रहे दुकानदारों के मकानों में भूस्खलन की दिक्कत आ सकती है। इसलिए रीठागाड़ी दगड़ियों संघर्ष समिति के ने जल्द से जल्द कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन निर्माण कार्य के लिए बजट पारित करके निमार्ण कार्य शुरु करने के मांग की।अगर शासन प्रशासन की ओर से कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन निर्माण कार्य के लिए कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो रीठागाडी दगड़ियों संघर्ष समिति के सदस्यों के द्वारा उग्र आन्दोलन व धरना प्रदर्शन पर बैठने को तैयार है।    

    इस अवसर पर मौजूद जन

    प्रताप सिंह नेगी रीठागाड़ी दगड़ियों संघर्ष समिति अध्यक्ष,मनोज सिंह समाजिक कार्यकर्ता,पकंज पांडे,दयाल जोशी, नारायण भट्ट,उमेश भट्ट,गणेश सिंह रावल,बालम सिह बानी,किशन राम,फतेराम, महेन्द्र सिंह नेगी,महिपाल सिंह नेगी, बसंत भट्ट आदि लोग मौजूद रहे।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *