Almora News: ढ़ाई लाख के अधिक कीमत की अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार A smuggler was arrested with illegal smack worth more than 2.5 lakh rupees
एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा नशे के विरुद्ध लिए जा रहे कड़े एक्शन का असर, सलाखों के पीछे पहुंच रहे तस्कर
तस्करी में पहले भी जा चुका हैं जेल
श्री देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स की नीति अपनाकर जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एवं एएनटीएफ/एसओजी टीम को नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है।
इसी क्रम में दिनांक 18.03.2025 की सायं अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा श्री गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा श्री योगेश चन्द्र उपाध्याय के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान लोधिया बैरियर के पास से अभियुक्त निहाल सिद्दिकी के कब्जे से 8.38 ग्राम स्मैक बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए कोतवाली अल्मोड़ा में मु0अ0सं0-19/2025 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह स्मैक हल्द्वानी से ला रहा था, अभियुक्त स्वंय भी नशे का आदी था और स्मैक को ऊंचे दामों बेच कर मुनाफा कमाने के फिराक में था।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0सं0- 19/2025 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट , कोतवाली अल्मोड़ा
2-मु0अ0सं0- 49/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट, कोतवाली अल्मोड़ा
3-मु0अ0सं0- 107/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट, कोतवाली अल्मोड़ा
4-मु0अ0सं0- 08/2019 धारा 392/411 भा0द0वि0, थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
निहाल सिद्दिकी उम्र -27 वर्ष पुत्र नदीम सिद्दिकी निवासी जोशीखोली, राजपुरा जनपद अल्मोड़ा
बरामदगी- 8.38 ग्राम स्मैक,
कीमत- 2,51,400 /-रुपये
कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम-
- उ0नि0 श्री आनन्द बल्लभ कश्मीरा -प्रभारी चौकी धारानौला, कोतवाली अल्मोड़ा
- अपर उ0नि0 श्री नवीन सिंह
- हे0कानि0 श्री आसिफ हुसैन