Almora-News प्रवेश मार्गों पर हो रही सघन चेकिंग व थाना क्षेत्रों में चल रहा है सत्यापन अभियान Almora-NEWS intensive checking on entry routes and verification campaign is going on in police station areas
वर्तमान परिदृश्य के दृष्टिगत एसएसपी अल्मोड़ा के आदेश पर जिलेभर में पुलिस अलर्ट
वर्तमान परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए एसएसपी अल्मोड़ा, देवेन्द्र पींचा द्वारा जनपद की आंतरिक सुरक्षा को अक्षुण्य बनाये रखने के लिये समस्त थानाध्यक्षों को जनपद में सघन चेकिंग, सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिये गये है।
1-सभी सर्किल ऑफिसर, कोतवाल, थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारी, एसओजी, क्यूआरटी टीमें लगातार अलर्ट मोड पर है।
2- एलआईयू को एक्टिव किया गया है।
3-जनपद के प्रवेश मार्गों में पुलिस टीमों द्वारा संदिग्ध वाहन, वस्तु, व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए सघन चेकिंग की जा रही है।
5-नागरिकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिये जनपद में पर्याप्त मात्रा में जवानों की मुस्तैदी बढ़ायी गयी है।
6-जनपद में टीमों द्वारा आपराधिक व संदिग्ध तत्वों की तलाश हेतु सघन सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है।
7-सभी सोशल मीडिया प्लेटफोर्म्स की सतर्क मॉनिटरिंग की जा रही है।
8-जनपद के महत्वपूर्ण स्थानों की सुरभा बढ़ाई गई है।
9-जनपद के प्रवेश मार्गों पर नाकाबन्दी कर संदिग्ध वाहन,वस्तु,व्यक्ति की तलाश हेतु लगातार चेकिंग की जा रही है।
अल्मोड़ा पुलिस का सतर्क चेकिंग अभियान अनवरत जारी हैं।

- Uttarakhand पहले पत्नी की गला रेतकर निर्मम हत्या, फिर खुद को लगाई फांसी
- Almora सस्ता गल्ला विक्रेताओं की हड़ताल जारी, 965 दुकानों में राशन वितरण ठप
- Uttarakhand 10वीं -12वीं के टापर्स बनेंगे एक दिन के डीएम-एसपी
- पीएम मोदी को मिला साइप्रस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान
- 16वीं जनगणना की आधिकारिक घोषणा जारी, पहली बार होगी डिजिटल और जातिगत जनगणना